सब्सक्राइब करें

Meerut News Live: शामली में दुकान में लगी भयंकर आग, मेरठ में किशोर ने बच्चे के साथ किया कुकर्म

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Wed, 22 Mar 2023 11:56 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित की है, जिसमें मुंडाली, खरखौदा और कोतवाली पुलिस शामिल है। वहीं सुभारती विवि में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

Meerut News Live: Committee constituted to confiscate Yakub property, convocation ceremony at Subharti
शामली में दुकान में लगी भीषण आग। - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

11:44 PM, 22-Mar-2023
शामली जिले के चौसाना में एक किराना की दुकान में भयंकर आग लग गई। वहीं आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 

बताया गया कि आग लगने से पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है।
09:58 PM, 22-Mar-2023
किशोर ने बच्चे के साथ किया कुकर्म

मेरठ में पल्लवपुरम के पल्हैड़ा स्थित एक होटल में बुधवार को एक किशोर ने 10 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म किया। बच्चे ने अपने परिजनों को जानकारी दी। जिस, पर परिजनों ने थाना पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सरकारी अस्पताल में बच्चे को उपचार के लिए भज दिया।

बिहार निवासी एक परिवार पल्लवपुरम में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है। परिवार का 10 वर्षीय बच्चा पल्हैड़ा स्थित होटल पर काम करता है। इसी होटल पर बिहार निवासी 14 वर्षीय किशोर भी काम करता है। बुधवार को किशोर ने बच्चे के साथ होटल में कुकर्म किया। बच्चे ने विरोध किया तो किशोर ने उसे धमकी दी। घर पहुंने के बाद बच्चे ने परिजनों के को मामले की जानकारी दी। जिस, पर परिजनों में रोष फैल गया। 

इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर पल्लवपुरम थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बच्चे से पूछताछ की और उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़ने के लिए दबिश दी। 

वहीं पुलिस ने किशोर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। थाना प्रभारी राजपाल सिंह का कहना है कि बच्चे के साथ कुकर्म की घटना की बात सामने आई है। उपचार के लिए बच्चे को अस्पताल भेज दिया गया है।
09:26 PM, 22-Mar-2023
युवकों पर जानलेवा हमला, हंगामा

सहारनपुर में दो दिन पूर्व कहासुनी के मामले में एक पक्ष के युवकों ने बेहट रोड पर दूसरे पक्ष के दो युवकों पर सरिये से जानलेवा हमला बोल दिया था। इस मामले में हंगामा किया गया। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी दो एक्टिवा स्कूटर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित लोगों ने देहात कोतवाली का घेराव कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

घटना देहात कोतवाली क्षेत्र में बेहट रोड पर हुई। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा है। गांव हसनपुर निवासी विक्रम और प्रदीप ने बताया कि 19 मार्च की शाम वह कार से एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे। वह जब गांव पहुंचे तो पीछे से दूसरी कार में सवार गांव के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के युवकों ने उनके और परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता की। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली देहात में तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

वहीं बुधवार को परिवार के सदस्य संदीप और रजनीश बाइक पर काम से शहर जा रहे थे। वह जब बेहट रोड पर तंबाकू फैक्टरी के पास पहुंचे तो पीछे से अलग-अलग एक्टिवा पर आए कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए संदीप व रजनीश के साथ मारपीट की और विरोध करने पर रजनीश के सिर में सरिया मार दिया और संदीप का अंगूठा तोड़ दिया।

वहीं लोगों के एकत्र होने पर आरोपी एक्टिवा स्कूटर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित परिवार के लोग और ग्रामीणों ने देहात कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। इंस्पेक्टर मनोज चाहल ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि रजनीश की तहरीर पर हमले के आरोपी राशिद और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
08:10 PM, 22-Mar-2023
बिजनौर जनपद के नजीबाबाद में नगर के चंद्रयान होटल के निकट मोबिल और मोटर पार्ट्स प्रतिष्ठान में भयंकर आग लग गई। अग्निशमन दल और पुलिस टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। इस दौरान प्रतिष्ठान के ऊपर रह रहे परिवार को सुरक्षित निकाला गया। बताया गया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
04:42 PM, 22-Mar-2023
चरस सप्लाई करने वालों को सेटिंग कर छोड़ा
मेरठ में शॉप्रिक्स मॉल पुलिस चौकी के पास चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने चरस सप्लाई करते महिला सहित दो लोग पकड़े थे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने आरोपियों से डील की तो कार सवार युवक ने अपने साथियों को चौकी पर बुलाया और पुलिसकर्मियों को 1.50 लाख सौंप दिए।

 इसके बाद आरोपी कार में बैठकर चले गए। पोल खुली तो अफसरों ने दोबारा से आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम लगा दी। सीओ ब्रह्मपुरी सुचिता सिंह का कहना है कि जिस गाड़ी में आरोपियों को बताया गया है, वह ट्रेस कर ली गई है और चालक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पुलिसकर्मियों की डीलिंग के  समय एसएसपी वर्चुअल मीटिंग ले रहे थे। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो   उन्होंने सीओ ब्रह्मपुरी को जांच के निर्देश दिए।
04:41 PM, 22-Mar-2023

हाईकोर्ट का हवाला देकर सोतीगंज खोलने की मांग

पूर्व एसएसपी प्रभाकर चौधरी द्वारा बंद कराए गए वाहनों के कमेले सोतीगंज बाजार का मामला अब हाईकोर्ट में पहुंच गया है। हाईकोर्ट द्वारा मामले में पुलिस को 21 दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। निर्धारित समय अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को सोतीगंज के कबाड़ी वकील के साथ एसएसपी से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए बाजार खोलने की मांग की।

पुलिस के मुताबिक कबाड़ियों के अधिवक्ता गौरव त्यागी ने बताया कि इस मामले में मैसर्स शर्मा ओल्ड बॉडी पार्ट के संचालक सहित 20 कबाड़ियों ने सोतीगंज बाजार खोले जाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में रिट दायर की थी।

गौरव का कहना है कि इस मामले में हाईकोर्ट ने जिला पुलिस को 21 दिन में प्रकरण का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए थे। जिसका हवाला देकर 23 फरवरी को भी कबाड़ी एसएसपी से मिले थे। आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। एसएसपी ने मामले में जल्द प्रभावी कार्रवाई की बात कही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
04:40 PM, 22-Mar-2023

फोटो, पीड़ित के बयानों से शाहिद मंजूर पर कसा शिकंजा

अलाया अपार्टमेंट जमींदोज होने के बाद पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का कनेक्शन सामने आया था। तब उसके बेटे व भतीजे के खिलाफ सुबूत थे, लेकिन शाहिद मंजूर से संबंधित साक्ष्य नहीं थे। जब पुलिस ने विवेचना शुरू की तो कुछ ऐसे वीडियो फुटेज व फोटो मिले, जिसमें उनकी मौजूदगी अलाया अपार्टमेंट में साबित हुई। उनका मरम्मत करवाते सीसीटीवी फुटेज मिला। पीड़ितों ने बयानों में भी उनकी भूमिका उजागर की, जिसके आधार पर पुलिस ने शाहिद मंजूर को आरोपी बनाया। 

डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि जांच के दौरान पीड़िताें ने बयान में बताया कि अपार्टमेंट में मरम्मत का काम काफी समय से चल रहा था।

गैंगस्टर लगाने की तैयारी 
पुलिस आरोपियों की आपराधिक कुंडली जुटा चुकी है। फहद पर कई केस दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मामले में पुलिस आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी कर रही है। जैसे ही सभी आरोपियाें के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो जाएगी, उसके बाद गैंगस्टर लगाया जाएगा। गैंगस्टर एक्ट के तहत इनकी अवैध संपत्तियां चिह्नित कर जब्तीकरण की कार्रवाई होगी।
04:39 PM, 22-Mar-2023

कुत्ता घुमाने के विवाद में सिपाही की पत्नी पर तलवार से हमला

मेरठ के परतापुर की श्रीराम गार्डन कॉलोनी में कुत्ता घुमाने को लेकर हुए विवाद में सिपाही प्रियपाल सिंह की पत्नी गीता पर पड़ोसी महिला ने तलवार से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें सुभारती में भर्ती कराया। यहां से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

इंस्पेक्टर अपराध नरेंद्र सिंह के मुताबिक कॉलोनी में गीता पत्नी प्रियपाल सिंह और संजना पत्नी परमवीर परिवार के साथ रहती हैं। दोनों के मकान आसपास हैं। प्रियपाल शामली में पुलिस में तैनात हैं। वह एक विधायक की सुरक्षा में ड्यूटी दे रहे हैं। वहीं, परमवीर रेलवे में फोरमैन के पद पर सेवारत है। उनकी तैनाती इस समय सीतापुर में है।

इंस्पेक्टर के अनुसार दोनों महिलाओं के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। मंगलवार शाम गीता गली में अपने कुत्ते को घुमा रही थी। इसी दौरान कुत्ते ने गली में गंदगी कर दी। संजना ने विरोध किया। इसके बाद दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि संजना घर से तलवार लाई और गीता पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं, मारपीट में संजना भी घायल हो गई। गीता को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया। संजना ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने उसे भूडबराल स्थित सीएचसी में भर्ती कराया है।

संजना ने गीता के बेटे पर कराया था छेड़छाड़ का मुकदमा 
पुलिस के मुताबिक संजना और गीता के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। विवाद के चलते संजना ने कुछ दिन पहले गीता के बेटे पर छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज कराया था। वह कई लोगों पर मुकदमे दर्ज करा चुकी है।

अवैध हथियार के साथ संजना का फोटो हो चुका वायरल
अगस्त 2022 में संजना का अवैध हथियार के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। उसके खिलाफ मारपीट के भी कई केस परतापुर थाने में दर्ज बताए गए है।
03:38 PM, 22-Mar-2023
मुजफ्फरनगर में हुए रामपुर तिराहा कांड में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी राकेश कुमार मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी। बुधवार को सीबीआई के लोक अभियोजक के नहीं आने के कारण अभियोजन पक्ष ने सुनवाई पर स्थगन की गुहार लगाई। 

उत्तराखंड संघर्ष समिति के समन्वयक अधिवक्ता अनुराग वर्मा ने बताया कि आरोपी राकेश मिश्रा को सीबीआई ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। बचाव पक्ष की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह ने मामले में सुनवाई के लिए 24 मार्च नियत की है। 
02:07 PM, 22-Mar-2023

वाहनों को टोल फ्री कराने को लेकर भाकियू (अ) का धरना जारी

बिजनौर के नगीना क्षेत्र के स्थानीय लोगों के वाहनों का टोल फ्री करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने नगीना धामपुर रोड फोरलेन पर स्थित पुरैनी टोल प्लाजा पर धरना शुरू कर दिया है।

भाकियू(अ) के जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही, ब्लॉक अध्यक्ष रावेंद्र राठी, नगर अध्यक्ष कुंवर हर्षवर्धन सिंह, युवा नेता अनुराग राजवंशी उर्फ सनी के नेतृत्व में बुधवार को पूर्वाह्न करीब 12 बजे से क्षेत्र के सैकड़ों किसान पुरैनी टोल प्लाजा पर एकत्र हो गए और पल्ले बिछाकर धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि क्षेत्र के स्थानीय लोगों के चौपहिया वाहनों को टोल फ्री किया जाए। धरना चल रहा है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed