West UP News Live: धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, मेरठ में पंप पर CNG गैस लीक, महिला स्मैक संग गिरफ्तार
{"_id":"67970c8802c8f99ea106ab83","slug":"west-up-news-live-republic-day-celebrated-cng-gas-leaked-at-a-pump-in-meerut-woman-arrested-with-smack-2025-01-27","type":"live","status":"publish","title_hn":"West UP News Live: धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, मेरठ में पंप पर CNG गैस लीक, महिला स्मैक संग गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Mon, 27 Jan 2025 10:08 AM IST
विज्ञापन
खास बातें
मेरठ और आसपास के जिलों की ताजा खबरें पढ़ने के लिए बने रहें अमर उजाला के साथ। एक क्लिक में पढ़ें छह जिलों के मुख्य समाचार।

गणतंत्र दिवस
- फोटो : अमर उजाला

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
09:59 AM, 27-Jan-2025
शामली में महिला स्मैक के साथ गिरफ्तार
शामली जनपद के कांधला कस्बे के मोहल्ला मोलानान की महिला को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी रामसेवक गौतम ने थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र से मादक तस्करों को गिरफ्तार करने के निर्देश दे रखे हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के मोहल्ला मोलानान निवासी एक महिला स्मैक बेच रही है। सूचना पर एसआई ललिता कुमारी,हेड कास्टेबल अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार और कॉन्टेबल रीतू महिला स्मैक तस्कर के मकान पर छापेमारी कर उक्त महिला को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस स्मैक तस्कर महिला को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम रेशमा पत्नी वसीम निवासी मोहल्ला मौलानान थाना कांधला बताया है। पुलिस ने स्मैक तस्कर महिला के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है कि कस्बा और क्षेत्र में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।
पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे के मोहल्ला मोलानान निवासी एक महिला स्मैक बेच रही है। सूचना पर एसआई ललिता कुमारी,हेड कास्टेबल अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र कुमार और कॉन्टेबल रीतू महिला स्मैक तस्कर के मकान पर छापेमारी कर उक्त महिला को 30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस स्मैक तस्कर महिला को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम रेशमा पत्नी वसीम निवासी मोहल्ला मौलानान थाना कांधला बताया है। पुलिस ने स्मैक तस्कर महिला के खिलाफ संवैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार का कहना है कि कस्बा और क्षेत्र में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।
09:57 AM, 27-Jan-2025
शामली में 725 शराब की पेटी के साथ तस्कर गिरफ्तार
झिंझाना थानाक्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही 725 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस व आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शराब तस्कर गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 725 पेटी गैर प्रान्तीय अवैध अंग्रेजी शराब (कीमत लगभग 55,00,000/-रुपये), शराब तस्करी मे प्रयुक्त कंटेनर बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त तुलसाराम पुत्र जुंजाराम निवासी नाईयो की ढाणी थाना बायतू जनपद बाड़मेर राजस्थान जिससे बरामद पंजाब प्राप्त की अवैध अंग्रेजी शराब IMPERIAL BLUE 641 पेटी, पंजाब प्राप्त की अवैध अंग्रेजी शराब MCDOWALL NO.1-84 पेटी, शराब तस्करी से प्रयुक्त कंटेनर बरामद कर चालानी कार्रवाई की है।09:55 AM, 27-Jan-2025
मुठभेड़ में नईम की हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच करेंगे नगर मजिस्ट्रेट: जिला मजिस्ट्रेट
जिला मजिस्ट्रेट डा0 वी0के0 सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के पत्र के अंतर्गत दिनांक 24/25 जनवरी 2025 की रात्रि में थाना लिसाडी गेट में पुलिस मुठभेड की उक्त घटना, जिसमें नईम उर्फ जमील (50,000 रुपये का ईनामी वांछित अपराधी) पुत्र नसीर अहमद निवासी हुमायूं नगर थाना लोहिया नगर हाल निवासी रमजानपुरा, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र की मृत्यु हुई है, संबंधी घटनाक्रम की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु मजिस्ट्रेट नामित करने का अनुरोध किया गया है।
ऐसे में जनपद मेरठ के लिसाडी गेट क्षेत्र में पुलिस मुठभेड की उक्त घटना, जिसमें नईम उर्फ जमील पुत्र नसीर अहमद निवासी हुमायूं नगर थाना लोहिया नगर हाल निवासी रमजानपुरा, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र की मृत्यु हुई है, की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट मेरठ को जांच अधिकारी नामित किया जाता है। नगर मजिस्ट्रेट उक्त घटना के संबंध में जांच कर अपनी मजिस्ट्रीयल जांच आख्या 30 दिन के अंदर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
जिला मजिस्ट्रेट डा0 वी0के0 सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के पत्र के अंतर्गत दिनांक 24/25 जनवरी 2025 की रात्रि में थाना लिसाडी गेट में पुलिस मुठभेड की उक्त घटना, जिसमें नईम उर्फ जमील (50,000 रुपये का ईनामी वांछित अपराधी) पुत्र नसीर अहमद निवासी हुमायूं नगर थाना लोहिया नगर हाल निवासी रमजानपुरा, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र की मृत्यु हुई है, संबंधी घटनाक्रम की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु मजिस्ट्रेट नामित करने का अनुरोध किया गया है।
ऐसे में जनपद मेरठ के लिसाडी गेट क्षेत्र में पुलिस मुठभेड की उक्त घटना, जिसमें नईम उर्फ जमील पुत्र नसीर अहमद निवासी हुमायूं नगर थाना लोहिया नगर हाल निवासी रमजानपुरा, मालेगांव, नासिक, महाराष्ट्र की मृत्यु हुई है, की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु नगर मजिस्ट्रेट मेरठ को जांच अधिकारी नामित किया जाता है। नगर मजिस्ट्रेट उक्त घटना के संबंध में जांच कर अपनी मजिस्ट्रीयल जांच आख्या 30 दिन के अंदर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
09:44 AM, 27-Jan-2025
West UP News Live: धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, मेरठ में पंप पर CNG गैस लीक, महिला स्मैक संग गिरफ्तार
मेरठ में सरधना रोड पर सही सतपाल पेट्रोल पंप पर रविवार को अचानक से सीएनजी लीक हो गई। इसके बाद आसपास के क्षेत्र में हड़कंप का माहौल हो गया। लगभग आधे घंटे तक लोगों की सांस अटकी रही। आनन-फानन में आसपास के दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को दोनों तरफ 200 मीटर तक रोक दिया। फायर ब्रिगेड व गैल गैस कंपनी की टीम पहुंचने के बाद रास्ता खोला।
कस्बा चौकी क्षेत्र के डिफेंस एंक्लेव निवास बबीता चौधरी का सरधना रोड पर डिफेंस एंक्लेव के बराबर में शहीद सतपाल सिंह के नाम से पेट्रोल पंप है। वहीं पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भी भरी जाती है। रविवार दोपहर एक कर्मचारी कार में सीएनजी भर रहा था। इसी बीच सीएनजी गैस की मुख्य लाइन लीक हो गई। गैस लीक होने की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में भगदड़ का माहौल हो गया। पेट्रोल पंप पर खड़े सभी वाहनों को बाहर निकाला गया।
वहीं पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने आसपास के दुकानदारों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दुकानदारों ने कुछ देर के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। कुछ ही देर में गैस हवा में काफी दूर तक फैल गई। गैस लीक की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गैल गैस कंपनी के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है की सूचना पर फायर ब्रिगेड में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। टेक्निकल दिक्कत के कारण गैस लीक हो गई थी।
कस्बा चौकी क्षेत्र के डिफेंस एंक्लेव निवास बबीता चौधरी का सरधना रोड पर डिफेंस एंक्लेव के बराबर में शहीद सतपाल सिंह के नाम से पेट्रोल पंप है। वहीं पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भी भरी जाती है। रविवार दोपहर एक कर्मचारी कार में सीएनजी भर रहा था। इसी बीच सीएनजी गैस की मुख्य लाइन लीक हो गई। गैस लीक होने की सूचना पर आसपास के क्षेत्र में भगदड़ का माहौल हो गया। पेट्रोल पंप पर खड़े सभी वाहनों को बाहर निकाला गया।
वहीं पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने आसपास के दुकानदारों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दुकानदारों ने कुछ देर के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। कुछ ही देर में गैस हवा में काफी दूर तक फैल गई। गैस लीक की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। गैल गैस कंपनी के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है की सूचना पर फायर ब्रिगेड में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। टेक्निकल दिक्कत के कारण गैस लीक हो गई थी।