सब्सक्राइब करें

PM Modi in Varanasi Live: काशी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने उठाया डिएगो गार्सिया का मुद्दा, कही ये बात

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: प्रगति चंद Updated Thu, 11 Sep 2025 03:01 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

PM Modi Varanasi Visit, Host Mauritius PM Live Updates News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच बृहस्पतिवार को वाराणसी में द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम को चागोस समझौता संपन्न होने पर बधाई दी।

PM Modi Varanasi Visit Live PM Modi Mauritius PM Navinchandra Ramgoolam Bilateral Meeting News in Hindi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम - फोटो : एजेंसी
loader
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

02:49 PM, 11-Sep-2025
मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने उठाया डिएगो गार्सिया का मुद्दा
काशी में द्विपक्षीय वार्ता के दौरान मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने पीएम मोदी से डिएगो गार्सिया सहित चागोस द्विप समूह पर चर्ची की। अमेरिका और ब्रिटेन से जुड़ा यह विवाद मॉरीशस के साथ ही भारत के लिए भी चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से इस पर चर्चा की। ऐसे में अब अमेरिका और ब्रिटेन की बेचैनी बढ़ सकती है। 
01:57 PM, 11-Sep-2025
भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं बल्कि एक परिवार है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मुझे अपने संसदीय क्षेत्र में आपका स्वागत करने का अवसर मिल रहा है। चीन काल से काशी भारत की सभ्यता और सांस्कृतिक आत्मा का प्रतीक रही है। हमारी संस्कृति और संस्कार सदियों पहले भारत से मॉरीशस पहुंचे और वहां की जीवन-पद्धति में रच-बस गए। काशी में मां गंगा की अविरल धारा की तरह, भारतीय संस्कृति का अविरल प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है और आज, जब हम मॉरीशस के साथियों का काशी में स्वागत कर रहे हैं, तो यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है इसलिए मैं गर्व से कहता हूं कि भारत और मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं बल्कि एक परिवार है...। 
01:53 PM, 11-Sep-2025
ये मॉरीशस की संप्रभुता की एक ऐतिहासिक जीत है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मॉरीशस की संप्रभुता की एक ऐतिहासिक जीत है। भारत ने हमेशा उपनिवेशवाद और मॉरीशस की संप्रभुता की पूर्ण मान्यता का समर्थन किया है और इसमें भारत, मॉरीशस के साथ दृढ़ता से साथ खड़ा रहा है। 
01:50 PM, 11-Sep-2025
PM Modi in Varanasi: मॉरीशस के विकास में साझेदार होना भारत के लिए गर्व की बात: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मॉरीशस के विकास में एक विश्वसनीय और प्राथमिक साझेदार होना भारत के लिए गर्व की बात है। आज हमने मॉरिशस की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए एक विशेष आर्थिक पैकेज पर निर्णय लिया है।  यह इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करेगा। भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र अब मॉरीशस में स्थापित हो चुका है..."

01:47 PM, 11-Sep-2025
मॉरीशस के राष्ट्रपिता ही नहीं, भारत और मॉरीशस के बीच अटूट सेतु के संस्थापक भी थे सर शिवसागर रामगुलाम:पीएम
वाराणसी में द्विपक्षीय बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस वर्ष हम सर शिवसागर रामगुलाम जी की 125वीं जयंती मना रहे हैं। वे केवल मॉरीशस के राष्ट्रपिता ही नहीं, बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच अटूट सेतु के संस्थापक भी थे। उनकी यह जयंती हमें मिलकर अपने संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की प्रेरणा देती है।
01:39 PM, 11-Sep-2025
काशी में भव्य स्वागत से प्रसन्न हुए मॉरीशस के पीएम
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, "...मैं आपको, प्रधानमंत्री और आपकी सरकार को हमारे आगमन के बाद से हमारे और मेरे प्रतिनिधिमंडल के प्रति दिखाए गए उदार शिष्टाचार के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं। वाराणसी पहुंचते ही, मुझे और मेरी पत्नी को जो स्वागत मिला, उससे हम दोनों ही आश्चर्यचकित रह गए। मेरा मानना है कि किसी भी अन्य प्रधानमंत्री को ऐसा स्वागत कभी नहीं मिला होगा। मुझे खुशी है कि यह आपके निर्वाचन क्षेत्र में है। मैं समझ सकता हूं कि आप इतनी बड़ी संख्या में क्यों चुने जाते हैं। यह भारत की मेरी चौथी आधिकारिक यात्रा है..."
विज्ञापन
विज्ञापन
01:30 PM, 11-Sep-2025
दशाश्वमेध घाट पर सजाया गया आरती स्थल
बाढ़ के चलते दशाश्वमेध घाट के छत पर गंगा आरती की जा रही है। ऐसे में बृहस्पतिवार को आरती स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया है। 

01:18 PM, 11-Sep-2025
भारत- मॉरीशस के बीच समझौता ज्ञापन पर किए गए हस्ताक्षर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की उपस्थिति में वाराणसी में भारत और मॉरीशस के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

01:14 PM, 11-Sep-2025
मॉरीशस के पीएम को चागोस समझौता संपन्न होने पर बधाई देता हूं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमने द्विपक्षीय सहयोग की सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए। मैं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम को चागोस समझौता संपन्न होने पर बधाई देता हूं। 
12:09 PM, 11-Sep-2025
52वें दौरे पर काशी आए हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 52वें दौरे पर काशी आए हैं। इस दौरान भारत और मॉरीशस के प्रधानमंत्री के बीच होटल ताज में द्विपक्षीय मुद्दों पर बात होनी है।  

Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed