{"_id":"68c7b638598f62311908ac16","slug":"engineers-day-2025-kashi-10-officers-engineers-four-ips-and-ips-from-iit-2025-09-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Engineer's Day 2025: काशी के 10 अफसर इंजीनियर, इनमें पांच आईएएस और पांच आईपीएस; चार आईआईटी से पढ़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Engineer's Day 2025: काशी के 10 अफसर इंजीनियर, इनमें पांच आईएएस और पांच आईपीएस; चार आईआईटी से पढ़े
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Mon, 15 Sep 2025 12:35 PM IST
विज्ञापन
सार
Engineer's Day 2025: वाराणसी जिले के 10 अफसर इंजीनियर रह चुके हैं। इसमें चार आईआईटी से पढ़े हैं। कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, डीएम, डीआईजी और नगर आयुक्त व वीडीए वीसी इंजीनियरिंग में सेवा दे चुके हैं।

ये हैं 10 अफसर इंजीनियर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आज जब पूरा देश भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया को याद कर रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र काशी इस मायने में भी खास है। यहां प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था की कमान इंजीनियर अफसरों के हाथों में है। जिले के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे बड़े अफसरों में पांच आईएएस और पांच आईपीएस अफसर सिविल सेवा में आने से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर उस क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Trending Videos
आईएएस अफसरों में जिले के कमिश्नर एस राज लिंगम, डीएम सत्येंद्र कुमार इंजीनियर रहे हैं तो आईपीएस अफसरों में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीआईजी वैभव कृष्ण ने इंजीनियरिंग की हैं। इसी तरह नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और वीडीए वीसी पुलकित गर्ग के अलावा सदर एसडीएम नितिन सिंह इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं। वहीं आईपीएस अफसर डीसीपी क्राइम सरवरण टी, डीसीपी काशी गौरव बंशवाल और डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें; जौनपुर में भीषण हादसा: छत्तीसगढ़ के दर्शनार्थियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, चार की मौत; नौ लोग घायल
चार अफसर आईआईटीएन
इन इंजीनियर अफसरों में चार अफसरों ने आईआईटी से इंजीनियरिंग की है। इसमें डीआईजी वैभव कृष्ण और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की है। वीडीए वीसी पुलकित गर्ग ने आईआईटी दिल्ली से और सदर एसडीएम नितिन सिंह ने पंजाब की आईआईटी रोपड़ से इंजीनियरिंग की है।
मोहित अग्रवाल, आईपीएस (बैच- 1997)।
जिम्मेदारी - पुलिस कमिश्नर।
वैभव कृष्ण, आईपीएस (बैच- 2010)।
जिम्मेदारी - डीआईजी, वाराणसी रेंज।
गौरव बंशवाल, आईपीएस (बैच-2014 )।
जिम्मेदारी - डीसीपी काशी।
सरवरण टी, आईपीएस (बैच- 2019 )।
जिम्मेदारी - डीसीपी क्राइम।
प्रमोद कुमार, आईपीएस (बैच- 2015)।
जिम्मेदारी - डीसीपी वरुणा।
एस राजलिंगम, आईएएस (बैच- 2009)।
जिम्मेदारी - मंडलायुक्त।
सत्येंद्र कुमार, आईएएस (बैच- 2013)।
जिम्मेदारी - जिलाधिकारी।
पुलकित गर्ग, आईएएस (बैच- 2016)।
जिम्मेदारी - वीडीए, वीसी।
अक्षत वर्मा, आईएएस (बैच- 2017)।
जिम्मेदारी - नगर आयुक्त, नगर निगम।
नितिन सिंह, आईएएस (बैच- 2023)।
जिम्मेदारी - एसडीएम, सदर।
जिम्मेदारी - पुलिस कमिश्नर।
वैभव कृष्ण, आईपीएस (बैच- 2010)।
जिम्मेदारी - डीआईजी, वाराणसी रेंज।
गौरव बंशवाल, आईपीएस (बैच-2014 )।
जिम्मेदारी - डीसीपी काशी।
सरवरण टी, आईपीएस (बैच- 2019 )।
जिम्मेदारी - डीसीपी क्राइम।
प्रमोद कुमार, आईपीएस (बैच- 2015)।
जिम्मेदारी - डीसीपी वरुणा।
एस राजलिंगम, आईएएस (बैच- 2009)।
जिम्मेदारी - मंडलायुक्त।
सत्येंद्र कुमार, आईएएस (बैच- 2013)।
जिम्मेदारी - जिलाधिकारी।
पुलकित गर्ग, आईएएस (बैच- 2016)।
जिम्मेदारी - वीडीए, वीसी।
अक्षत वर्मा, आईएएस (बैच- 2017)।
जिम्मेदारी - नगर आयुक्त, नगर निगम।
नितिन सिंह, आईएएस (बैच- 2023)।
जिम्मेदारी - एसडीएम, सदर।