{"_id":"633544b3634374591e129a2f","slug":"a-teachers-molested-a-girl-student-in-gomati-nagar-in-lucknow","type":"story","status":"publish","title_hn":"Crime: परीक्षा के दौरान शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़, बोला- गलतफहमी हुई है, पुलिस ने किया गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Crime: परीक्षा के दौरान शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़, बोला- गलतफहमी हुई है, पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 30 Sep 2022 03:10 PM IST
विज्ञापन
सार
गोमती नगर के एक निजी स्कूल में परीक्षा के दौरान एक शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ की। उसे बर्खास्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर के एक निजी स्कूल में परीक्षा के दौरान ड्यूटी दे रहे शिक्षक ने छात्रा से छेड़छाड़ की। किशोरी ने विरोध किया तो हरकत को उसकी गलतफहमी बताने लगा। इस पर छात्रा ने प्रधानाचार्या व अन्य अध्यापकों से शिकायत की। इसके बाद स्कूल ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया। शुक्रवार को पुलिस ने तारिक को गिरफ्तार कर लिया।

उधर, छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार निजी स्कूल में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा की इन दिनों परीक्षा चल रही है। 24 सितंबर को जिस कमरे में वह परीक्षा दे रही थी, वहां मो. तारीक की ड्यूटी लगी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रा का आरोप है कि क्लास रूम में टहलते वक्त तारीक ने उसके पास से गुजरते वक्त छेड़छाड़ की। विरोध करने पर इसे गलतफहमी बताया। इस पर छात्रा ने प्रधानाचार्या व अन्य शिक्षकों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद मो. तारीक को बर्खास्त कर दिया गया।
छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों से भी शिकायत की। इस पर उन्होंने गोमतीनगर थाने में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।