{"_id":"6706d3816aee971f7802df64","slug":"a-woman-murdered-in-asandra-thana-in-barabanki-2024-10-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki: बाराबंकी में महिला की धारदार हथियार से हत्या, खेत में पड़ा मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki: बाराबंकी में महिला की धारदार हथियार से हत्या, खेत में पड़ा मिला शव
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Thu, 10 Oct 2024 12:33 AM IST
विज्ञापन
सार
हमलावर ने गर्दन पर नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए हैं। अस्त व्यस्त कपड़े तथा खेत की उखड़ी फसल से लगता है कि हमलावर से उसका संघर्ष हुआ।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
बाराबंकी जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र के असंद्रा के नसीपुर गांव में बुधवार देर शाम शौच के लिए गई महिला की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। देर रात उसका शव उसी के खेत में पड़ा पाया गया। यह गांव राज्य मंत्री सतीश शर्मा का पैतृक गांव है और पास में ही अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत का पेट्रोल पंप भी है।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस के अनुसार नसीपुर गांव के निवासी रामसुमिरन की पत्नी संगीता (42) देर शाम घर से बाहर निकली थी। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर रात करीब 10:00 बजे जब परिजन खेत पहुंचे तो वहां पर संगीता का शव पड़ा था। मृतका के चेहरे गर्दन पर घाव थे। हमलावर ने गर्दन पर नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ कई प्रहार किए हैं। अस्त व्यस्त कपड़े तथा खेत की उखड़ी फसल से लगता है कि हमलावर से उसका संघर्ष हुआ। देर रात या सूचना मिलने के बाद असंद्रा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस परिजनों से घटना के संबंध में सुराग पाने के लिए पूछताछ कर रहे है। परिजनों का कहना है कि गांव में एक मुंडन संस्कार था उन्हें लगा कि संगीता वहीं गई है। हालांकि अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की हत्या की गई है। फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट की टीम भी मौके पर सघन पड़ताल कर रही है। मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर मांगी गई है।