{"_id":"6973df74a11d9bebed0748ec","slug":"a-young-man-was-killed-by-hitting-him-on-the-head-and-face-with-a-brick-lucknow-news-c-13-lko1070-1572959-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: सिर और चेहरे पर ईंट से वार कर युवक की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: सिर और चेहरे पर ईंट से वार कर युवक की हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:22 AM IST
विज्ञापन
ओमप्रकाश (फाइल फोटो) की हत्या के बाद बिलखते परिजन।
विज्ञापन
नगराम। गुलालखेेड़ा गांव निवासी 22 वर्षीय ओमप्रकाश के सिर व चेहरे पर ईंट से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह उनका खून से लथपथ शव गांव के पास शारदा नहर के पास मिला।
मां ने बेटे के चार दोस्तों व एक अंडा रोल विक्रेता पर शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में हत्या का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने नामजद कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले लिया है।
एसीपी मोहनलालगंज ओमप्रकाश मजदूरी करते थे। बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे घर से निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। परिजन देर रात तक उनका इंतजार करते रहे। सुबह ओमप्रकाश की मां उन्हें तलाशने के लिए घर से निकलीं। घर से कुछ दूरी पर शारदा नहर के पास अरविंद की अंडा रोल की दुकान के पास उन्होंने बेटे की चप्पल पड़ी देखी। पास में नहर पटरी के पास ओमप्रकाश का शव पड़ा था। उसके सिर व चेहरे पर चोट के गंभीर निशान थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीसीपी साउथ, एसीपी मोहनलालगंज, नगराम पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की। एसीपी ने बताया कि ओमप्रकाश की मां गीता ने गांव में रहने वाले बेटे के चार दोस्तों मन्नू, मोनू, आशीष, पवन और अंडा रोल दुकानदार अरविंद पर बेटे की हत्या का शक जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। नामजद कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
सभी ने अरविंद की दुकान पर पी थी शराब
गीता के अनुसार, रात करीब आठ बजे ओमप्रकाश के साथ उसके चारों दोस्त घर पर ही थे। उन्होंने बेटे से खाने के लिए कहा पर उसने मना कर दिया। इसके बाद सभी घर से चले गए। गीता के मुताबिक अंडा रोल विक्रेता अरविंद ने बताया कि रात को ओमप्रकाश ने चारों दोस्तों के साथ मिलकर उनकी दुकान से अंडा रोल लेकर खाया था और जमकर शराब पी थी।
10 फरवरी को बहन की होनी है शादी
ओमप्रकाश के पिता राम हरख की एक साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार में मां के अलावा दो छोटे भाई फूलचंद, धर्मराज और बहन कोमल है। कोमल की 10 फरवरी को शादी होनी है। घर में सबसे बड़े होने के नाते ओमप्रकाश पर बहन की शादी की पूरी जिम्मेदारी थी। उनकी हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Trending Videos
मां ने बेटे के चार दोस्तों व एक अंडा रोल विक्रेता पर शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में हत्या का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने नामजद कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी मोहनलालगंज ओमप्रकाश मजदूरी करते थे। बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे घर से निकले थे। इसके बाद वह घर नहीं लौटे। परिजन देर रात तक उनका इंतजार करते रहे। सुबह ओमप्रकाश की मां उन्हें तलाशने के लिए घर से निकलीं। घर से कुछ दूरी पर शारदा नहर के पास अरविंद की अंडा रोल की दुकान के पास उन्होंने बेटे की चप्पल पड़ी देखी। पास में नहर पटरी के पास ओमप्रकाश का शव पड़ा था। उसके सिर व चेहरे पर चोट के गंभीर निशान थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीसीपी साउथ, एसीपी मोहनलालगंज, नगराम पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की। एसीपी ने बताया कि ओमप्रकाश की मां गीता ने गांव में रहने वाले बेटे के चार दोस्तों मन्नू, मोनू, आशीष, पवन और अंडा रोल दुकानदार अरविंद पर बेटे की हत्या का शक जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। नामजद कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
सभी ने अरविंद की दुकान पर पी थी शराब
गीता के अनुसार, रात करीब आठ बजे ओमप्रकाश के साथ उसके चारों दोस्त घर पर ही थे। उन्होंने बेटे से खाने के लिए कहा पर उसने मना कर दिया। इसके बाद सभी घर से चले गए। गीता के मुताबिक अंडा रोल विक्रेता अरविंद ने बताया कि रात को ओमप्रकाश ने चारों दोस्तों के साथ मिलकर उनकी दुकान से अंडा रोल लेकर खाया था और जमकर शराब पी थी।
10 फरवरी को बहन की होनी है शादी
ओमप्रकाश के पिता राम हरख की एक साल पहले मौत हो चुकी है। परिवार में मां के अलावा दो छोटे भाई फूलचंद, धर्मराज और बहन कोमल है। कोमल की 10 फरवरी को शादी होनी है। घर में सबसे बड़े होने के नाते ओमप्रकाश पर बहन की शादी की पूरी जिम्मेदारी थी। उनकी हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
