{"_id":"6973e035a4030d64430edb4b","slug":"stone-pelting-vandalism-and-attack-on-police-after-minor-dispute-lucknow-news-c-13-lko1070-1574410-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: मामूली विवाद के बाद पथराव तोड़फोड़ और पुलिस पर हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: मामूली विवाद के बाद पथराव तोड़फोड़ और पुलिस पर हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sat, 24 Jan 2026 02:25 AM IST
विज्ञापन
पथराव व बवाल के बाद गांव में मौजूद पुलिस।
विज्ञापन
लखनऊ। गोसाईंगंज के गंगागंज के पास नारेपार गांव में शुक्रवार शाम कोल्ड ड्रिंक गोदाम के पास खड़े ट्रक के बगल से ठेलिया निकालने को लेकर विवाद हो गया। गोदाम के कर्मियों ने ठेलिया चालक और उसके साथियों को पीट दिया। चार लोगों को गोदाम में बंधक बनाने की अफवाह फैली तो ग्रामीणों ने गोदाम को घेर लिया और पथराव व तोड़फोड़ की। पुलिस पहुंची तो उपद्रवियों ने उनपर भी पथराव कर दिया। इस घटना में तीन पुलिस वाले और तीन युवक घायल हो गए। भारी पुलिस बल के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। तनाव को देखते गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक बाराबंकी के लोनी कटरा स्थित जौरासा निवासी आमिर का कोल्ड ड्रिंक और पानी का गोदाम है। गोदाम के पास ट्रक माल उतार रहा था। इस बीच नारेपार गांव निवासी आशीष ठेलिया लेकर उधर से गुजरा। ठेलिया निकालने को लेकर गोदाम के मजदूर से विवाद हो गया। मजदूरों ने ठेलिया चालक व उनके साथियों को लात घूंसों से पीटने लगे। इसी बीच किसी ने गांव में आशीष और उसके साथियों को गोदाम में बंधक बनाकर पीटने की अफवाह फैल गई।
करीब 100 के आसपास महिलांए और पुरुष नशे ले हालत में लाठी डंडे लेकर गोदाम कर घेराव कर दिया और पथराव के साथ तोड़फोड़ करने लगे। पथराव में आमिर के दो लेबर अरबाज, सुभाष और उसके परिचित अमेठी निवासी अनस घायल हो गए। सूचना पाकर गंगागंज चौकी इंचार्ज सौरभ पांडेय व दरोगा धर्मपाल सिपाहियों से साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर ग्रामीणों और उग्र हो गए और पुलिस वालों से भी मारपीट व हाथापाई की। मारपीट दरोगा धर्मपाल व दो पुलिसकर्मी भी मामूली चोटिल हो गए। बवाल की सूचना पर एंबुलेंस भी पहुंची तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस पर भी पथराव किया। अनस की कार भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दी।
कुछ देर बाद भारी पुलिस बल के पहुंचने पर आरोपी भागे
मौके पर मौजूद दरोगा व सिपाहियों ने अधिकारियों को सूचना दी। कुछ ही देर में कई थानों की फोर्स व पीएसी बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थित पर काबू पाया। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तनाव को देखते पीएसी और पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फुटेज में उपद्रियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के मुताबिक बाराबंकी के लोनी कटरा स्थित जौरासा निवासी आमिर का कोल्ड ड्रिंक और पानी का गोदाम है। गोदाम के पास ट्रक माल उतार रहा था। इस बीच नारेपार गांव निवासी आशीष ठेलिया लेकर उधर से गुजरा। ठेलिया निकालने को लेकर गोदाम के मजदूर से विवाद हो गया। मजदूरों ने ठेलिया चालक व उनके साथियों को लात घूंसों से पीटने लगे। इसी बीच किसी ने गांव में आशीष और उसके साथियों को गोदाम में बंधक बनाकर पीटने की अफवाह फैल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब 100 के आसपास महिलांए और पुरुष नशे ले हालत में लाठी डंडे लेकर गोदाम कर घेराव कर दिया और पथराव के साथ तोड़फोड़ करने लगे। पथराव में आमिर के दो लेबर अरबाज, सुभाष और उसके परिचित अमेठी निवासी अनस घायल हो गए। सूचना पाकर गंगागंज चौकी इंचार्ज सौरभ पांडेय व दरोगा धर्मपाल सिपाहियों से साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर ग्रामीणों और उग्र हो गए और पुलिस वालों से भी मारपीट व हाथापाई की। मारपीट दरोगा धर्मपाल व दो पुलिसकर्मी भी मामूली चोटिल हो गए। बवाल की सूचना पर एंबुलेंस भी पहुंची तो ग्रामीणों ने एंबुलेंस पर भी पथराव किया। अनस की कार भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दी।
कुछ देर बाद भारी पुलिस बल के पहुंचने पर आरोपी भागे
मौके पर मौजूद दरोगा व सिपाहियों ने अधिकारियों को सूचना दी। कुछ ही देर में कई थानों की फोर्स व पीएसी बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थित पर काबू पाया। इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह ने बताया कि तनाव को देखते पीएसी और पुलिस बल को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फुटेज में उपद्रियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
