{"_id":"6710c8a27aeed54f74061c1f","slug":"aap-mp-sanjay-singh-speaks-about-bahraich-violence-in-lucknow-2024-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: आप सांसद संजय सिंह बोले- बहराइच की घटना दुखद, हिंदू-मुसलमान को लड़ा रही भाजपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आप सांसद संजय सिंह बोले- बहराइच की घटना दुखद, हिंदू-मुसलमान को लड़ा रही भाजपा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 17 Oct 2024 01:49 PM IST
सार
आप सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए बहराइच हिंसा पर बयान दिया। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाए और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
विज्ञापन
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त देश भर में ठेकेदारी कर रहे हैं। अडानी, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी देश की संपत्ति लेकर भाग रहे हैं और ये लोग देश में हिंदू-मुसलमानों को लड़ा रहे हैं। इन लोगों ने पूर्व राष्ट्रपति व वर्तमान राष्ट्रपति को अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं बुलाया था। देश में जब-जब पिछड़ों और वंचितों की एकता होती है। भाजपा झगड़ा कराती है। बहराइच की घटना दुखद है। हिंदू-मुसलमानों को जो भड़काने का काम करे उस पर कार्रवाई हो।
Trending Videos
आप सांसद संजय सिंह बृहस्पतिवार को लखनऊ में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। बहराइच हिंसा के शिकार हुए युवक पर उन्होंने कहा कि राम गोपाल मिश्रा की हत्या गलत है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। दंगा भड़काने और साजिश करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो। हमें सोचना होगा कि यूपी का भविष्य कैसा होगा? कैसे कोई निवेश करने आएगा? प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं। हमें प्रदेश की चिंता है। हिंदू-मुसलमान एक साथ रहें। मुख्यमंत्री योगी तत्काल कानून व्यवस्था पर कार्रवाई करें। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - बहराइच हिंसा: रामगोपाल को न तलवार मारी गई, न उखाड़े गए नाखून, पुलिस ने किया अफवाहों का खंडन
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: अखिलेश बोले- हमारी कोशिश है कि इंडिया गठबंधन साथ रहे, वो हमें ज्यादा सीटें दें
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जिले स्तर पर ज्ञापन देकर बहराइच और देवरिया प्रकरण में शांति बहाली की मांग करेगी। हर जिले में 100 ग्राम कमेटियां बनाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4 नवंबर से सदस्यता अभियान शुरू होगा। हमारा प्रयास प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाना है। जो हमारे कार्यक्रम और विचारधारा से जुड़ेंगे।
संजय सिंह ने प्रदेश में कानून व्यवस्था ठीक होने के योगी सरकार के दावे पर कहा कि प्रदेश में दंगा फसाद हो रहा है। रायबरेली में दलित युवक को मारा जा रहा है। दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक को कुचला जा रहा है। अयोध्या, काशी और लखनऊ में बुलडोजर चल रहा है। पुलिस कस्टडी में होने वाली हत्या पर कार्रवाई नहीं होती ह।
उन्होंने कहा कि यूपी में जिला पंचायत चुनाव लड़े। पिछली विधानसभा में हारे हैं। नगर पालिका में आठ चेयरमैन हैं। हम लोकसभा में इंडिया गठबंधन में थे। आम आदमी पार्टी ने सबसे ज्यादा जन आंदोलन किए। चुनाव आएगा तो चुनाव भी लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद भड़काऊ भाषण देते हैं। उनकी पार्टी के नेता भी वही भाषा बोलते हैं।