{"_id":"65c278a478b56798ed02feeb","slug":"acharya-pramod-krishnam-meets-to-cm-yogi-adityanath-in-lucknow-2024-02-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP : योगी से मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- पटना में हो गया है इंडिया गठबंधन का अंतिम संस्कार!","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP : योगी से मुलाकात के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम बोले- पटना में हो गया है इंडिया गठबंधन का अंतिम संस्कार!
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Wed, 07 Feb 2024 12:15 AM IST
सार
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज किया कि नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का पटना में अंतिम संस्कार कर दिया है। ये गठबंधन अपने जन्म के साथ ही बीमारियों से ग्रस्त हो गया था।
विज्ञापन
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में आने का निमंत्रण दिया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि संभल में आगामी 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल्कि धाम का शिलान्यास करेंगे। मुझे विश्वास हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में पधारेंगे।
Trending Videos
वहीं, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैंने तो कुछ भी छोड़ा नहीं है। मैंने राम भगवान को पकड़ा है। कल्कि धाम बनाने का संकल्प लिया है। पीएम और सीएम को आमंत्रित करना यदि कोई गुनाह है, तो मैं उसकी सजा भुगतने को तैयार हूं। कांग्रेस नेताओं को निमंत्रण दिए जाने की बात पर कहा कि भगवान सबके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंडिया गठबंधन पर बोले कि वेंटिलेटर पर आने के बाद नीतीश कुमार ने इसका पटना में अंतिम संस्कार कर दिया है। उसका जैसे जन्म हुआ था, वैसे ही बीमारियों से ग्रस्त हो गया। बता दें कि प्रमोद कृष्णम वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।