सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow: LDA will build 1,100 new houses for the poor, prices of vacant flats will not increase for a year; le

Lucknow : एलडीए गरीबों के लिए बनाएगा 1100 नए आवास, एक साल तक नहीं बढ़ेंगे खाली फ्लैटों के दाम; जानें स्कीम...

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: आकाश द्विवेदी Updated Fri, 05 Dec 2025 05:53 PM IST
सार

एलडीए ने गरीबों के लिए शारदा नगर में 1100 नए ईडब्ल्यूएस आवास और चार बड़ी आवासीय योजनाओं को मंजूरी दी है, जिनसे लाखों लोगों को फायदा होगा। साथ ही एक साल तक फ्लैटों की कीमतें नहीं बढ़ेंगी और बहादुरी सम्मान पाने वाले सैनिकों को अतिरिक्त छूट मिलेगी।

विज्ञापन
Lucknow: LDA will build 1,100 new houses for the poor, prices of vacant flats will not increase for a year; le
फ्लैट। सांकेतिक - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

लखनऊ में एलडीए शारदा नगर विस्तार योजना में गरीबों के लिए 1100 ईडब्ल्यूएस आवास बनाएगा। यह प्रस्ताव शुक्रवार को एलडीए बोर्ड की बैठक में पास किया गया। चार नई आवासीय योजनाओं का डीपीआर भी बोर्ड ने पास कर दिया। अब रेरा पंजीकरण के बाद एलडीए आने वाले तीन से चार महीनों में योजनाओं को लांच करेगा।

बोर्ड बैठक में पास हुए प्रस्तावों की जानकारी देते हुए एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि डालीबाग की सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के आवंटन पत्र वितरण के मौके पर पांच नवंबर को मुख्यमंत्री ने गरीबों के लिए और सस्ते आवास बनाने के निर्देश दिए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

जिस पर अमल करते हुए एलडीए शारदा नगर विस्तार में 1100 ईडब्ल्यूएस आवास ( जी प्लस थ्री श्रेणी के फ्लैट ) बनाएगा। उसके लिए दो हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली गई है। निर्माण को लेकर दो से तीन महीने में आवश्यक कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।

बोर्ड ने सुल्तानपुर रोड की आई सिटी व वेलनेस सिटी, आगरा एक्सप्रेस-वे की वरुण विहार और सीतापुर रोड की नैमिष नगर योजना के डीपीआर को भी पास कर दिया है। इन चारों योजनाओं में करीब छह लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगा। अब योजनाओं का रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा उसके बाद उनको लांच किया जाएगा।

ग्रीन कॉरिडोर विस्तार को मंजूरी

बोर्ड ने बसंतकुंज योजना से आईआईएम चौराहा ग्रीन कॉरिडोर विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान कर दी। इसके लिए आवश्यक 24.02 हेक्टेयर भूमि को आपसी सहमति से जुटाई जाएगी। ग्रीन कॉरिडोर का करीब 2.50 किमी विस्तार होने से एलडीए की आने वाली नई आवासीय योजना नैमिष नगर सीधे जुड़ जाएगी। इससे दो लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा।

ग्रीन कॉरिडोर अभी बसंतकुंज योजना से किसान पथ तक करीब 28 किमी के दायरे में बनाया जा रहा है। विस्तार के बाद नैमिष नगर योजना भी इससे जुड़ जाएगी। जिससे लोगों का बसंतकुंज, दुबग्गा, पक्कापुल, डालीगंज, मेडिकल कालेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, हनुमान सेतु, कैसरबाग, हजरतगंज, निशातगंज, अशोक मार्ग, समतामूलक चौक गोमती नगर, 1090 चौराहा गोमती नगर, शहीद पथ इकाना स्टेडियम होते हुए किसान पथ तक आनाजाना आसान हो जाएगा।

आवागमन को और आसान बनाने और प्रमुख इलाकों को जोड़ने के लिए योजना से आईआईएम चौराहा तक 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाए जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया। इसके अलावा योजना में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भी 5.39 हेक्टेयर जमीन चिन्हित करने का प्रस्ताव पास किया गया।

 

सम्मान पाने वाले सैनिक को अतिरिक्त छूट

एलडीए उन सैनिकों को पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत छूट पर आवंटित किए जा रहे फ्लैटों में अतिरिक्त छूट भी देगा। अभी एलडीए एक से ढ़ाई लाख रुपये तक की छूट 45 से 90 दिन में पूरा पैसा जमा करने पर दे रहा है। अब शौर्य के लिए सम्मान पाने वालों को अतिरिक्त छूट भी देगा। जिसमें परमवीर चक्र एवं अशोक चक्र से सम्मानित जवानों को 7.5 प्रतिशत, महावीर चक्र एवं कीर्ति चक्र प्राप्त करने वाले वीर जवानों को 5 प्रतिशत और वीर चक्र एवं शौर्य चक्र विजेताओं को 2.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

यह छूट जवानों और उनके आश्रितों को एक ही फ्लैट की खरीद पर दी जाएगी। इसके अलावा बोर्ड ने खाली फ्लैटों की कीमत भी एक साल तक नहीं बढ़ाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। अभी एलडीए के विभिन्न योजनाओं में 436 फ्लैट खाली हैं। जिनका आवंटन पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed