{"_id":"6932d5715aa7a4ff890653cc","slug":"married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-in-raebareli-police-arrest-husband-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: विवाहिता की मौत...मायकेवाले बोले-बेटी की हत्या की गई; पुलिस ने पति को हिरासत में लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: विवाहिता की मौत...मायकेवाले बोले-बेटी की हत्या की गई; पुलिस ने पति को हिरासत में लिया
अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 05 Dec 2025 06:22 PM IST
सार
रायबरेली में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई। मायकेवालों ने कहा कि बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
मौके पर जमा लोगों की भीड़।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के रायबरेली में बृहस्पतिवार की रात संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई। ससुराल पक्ष के लोग फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। वहीं मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि बेटी की हत्या की गई है। पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Trending Videos
बछरावां थाना क्षेत्र की रहने वाली रामलली ने बताया कि उसकी बेटी संगीता (23) की शादी शिवगढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी लवकुश के साथ हुई थी। दामाद आए दिन शराब पीकर बेटी के साथ मारपीट करता था। रात को दामाद लवकुश ने फोन करके बताया कि संगीता ने फंदा लगाकर जान दे दी है। रात में ही मायकेवाले बेटी के घर पहुंचे। वहां बेटी संगीता जमीन पर मृत पड़ी थी। पास में उसका चार वर्षीय बेटा अंकुश मां को पकड़कर रो रहा था। वहीं शराब के नशे में दामाद पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सास राजकुमारी ने बताया कि शादी के बाद से बेटा और बहू हम लोगों से अलग रहते हैं। रात में दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। दोनों को समझाकर वह अपने अपने घर चली आई थी। रात में बहू के फंदा लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी हुई। मासूम बेटा अंकुश मां की याद में थोड़ी-थोड़ी देर में रोता रहा। परिवार के लोग बच्चे को संभालते दिखे।
थानाध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया कि मृतका के भाई रंजीत की तहरीर पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। पति लवकुश को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।