{"_id":"6931f05affbe6ebd130766a7","slug":"waiting-for-intercity-train-from-night-to-morning-raebareli-news-c-101-1-slko1034-146188-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: इंटरसिटी के इंतजार में रात से हुई सुबह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: इंटरसिटी के इंतजार में रात से हुई सुबह
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:04 AM IST
विज्ञापन
शहर के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते यात्री।
विज्ञापन
रायबरेली। ट्रेनों के देर से आने के कारण यात्री भटकने को मजबूर हैं। कानपुर से प्रतापगढ़ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे लेट होने के कारण बुधवार रात के स्थान पर बृहस्पतिवार भोर साढ़े तीन बजे पहुंची। इससे प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली यही इंटरसिटी एक्सप्रेस बृहस्पतिवार सुबह पौने तीन घंटे विलंब से आई। इसे प्रतापगढ़ से ही देर से चलाया गया।
बृहस्पतिवार को बनारस से देहरादून जाने वाली जनता मेल और शक्ति नगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त होने के कारण नहीं आई। बृहस्पतिवार को दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस व अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल एक घंटे, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल व बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पौन घंटे, लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर, जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस, प्रयागराज-कानपुर पैसेंजर, प्रयागराज-कानपुर पैसेंजर आधे घंटे देर से आई। गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ने 15 मिनट इंतजार कराया।
बुधवार रात नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त होने के कारण नहीं आई। प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर ने पौने तीन घंटे और बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस ने आधे घंटे इंतजार कराया। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर काम चल रहा था, जिससे प्रतापगढ़ इंटरसिटी काफी लेट हुई। बाकी ट्रेनें पहले से लेट होने के कारण देर से आई हैं।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को बनारस से देहरादून जाने वाली जनता मेल और शक्ति नगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त होने के कारण नहीं आई। बृहस्पतिवार को दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस व अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल एक घंटे, हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल व बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पौन घंटे, लखनऊ-प्रयागराज पैसेंजर, जम्मू तवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस, प्रयागराज-कानपुर पैसेंजर, प्रयागराज-कानपुर पैसेंजर आधे घंटे देर से आई। गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ने 15 मिनट इंतजार कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार रात नई दिल्ली से बनारस जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निरस्त होने के कारण नहीं आई। प्रयागराज-लखनऊ पैसेंजर ने पौने तीन घंटे और बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस ने आधे घंटे इंतजार कराया। यातायात निरीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर काम चल रहा था, जिससे प्रतापगढ़ इंटरसिटी काफी लेट हुई। बाकी ट्रेनें पहले से लेट होने के कारण देर से आई हैं।