{"_id":"6931ef0f96a2fd9b8009e265","slug":"goods-sent-to-several-districts-on-one-bill-raebareli-news-c-101-1-slko1033-146221-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: एक बिल पर कई जिलों को भेजा माल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: एक बिल पर कई जिलों को भेजा माल
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। एक ही बिल पर कई जिलों को पान मसाला की आपूर्ति किए जाने के मामले में बृहस्पतिवार को मिल एरिया में आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों में दिल्ली, कानपुर, भदोही, देवरिया आदि के कारोबारी शामिल हैं। राज्य कर विभाग की ओर से की गई एफआईआर के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
राज्य कर विभाग की सचल टीम ने बीती 27 नवंबर को वाहन संख्या यूपी 78एलटी1002 को पकड़ा था। ट्रक में 40 बैग शिखर पान मसाला, 20 बैग तंबाकू लदा था। कागजात को चेक करने पर पता चला कि बीती 25 नवंबर को जारी बिल्टी संख्या 2546 के हिसाब से 26 नवंबर को माल की आपूर्ति हो चुकी थी, लेकिन चालक के बयान के अनुसार 27 नवंबर को माल कानपुर की फैक्टरी से लोड किया गया। पुराने बिल पर दोबारा माल की आपूर्ति का प्रयास किया गया। एक ही बिल पर कई जिलों में आपूर्ति किए जाने से मामला पकड़ में आया।
सहायक आयुक्त सलोनी की तहरीर पर बृहस्पतिवार को एचआईजी-170 तात्या टोपे नगर फेल-3 उद्योग नगर कानपुर निवासी अनिल कुमार शुक्ला, 423 कटनारा बिधून कानपुर नगर निवासी राकेश, 1063बी प्रथम फ्लोर सिल्वर ऑक वुड रेजीडेंसी दक्षिणी दिल्ली निवासी स्वतंत्र कुमार मिश्रा, विकास पुरी नई दिल्ली निवासी अरुण गुप्ता, छतरपुर नई दिल्ली निवासी अजय सिंह गौतम, दुहिया दानीपट्टी भदोही निवासी उमेशचंद्र मिश्रा, देवरिया निवासी अमरनाथ चौरसिया के अलावा एमएस श्री जी ट्रांसपोर्ट कंपनी डी-156 इस्पतनगर कानपुर के खिलाफ एफआईआर की गई।
मिल एरिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सहायक आयुक्त की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
राज्य कर विभाग की सचल टीम ने बीती 27 नवंबर को वाहन संख्या यूपी 78एलटी1002 को पकड़ा था। ट्रक में 40 बैग शिखर पान मसाला, 20 बैग तंबाकू लदा था। कागजात को चेक करने पर पता चला कि बीती 25 नवंबर को जारी बिल्टी संख्या 2546 के हिसाब से 26 नवंबर को माल की आपूर्ति हो चुकी थी, लेकिन चालक के बयान के अनुसार 27 नवंबर को माल कानपुर की फैक्टरी से लोड किया गया। पुराने बिल पर दोबारा माल की आपूर्ति का प्रयास किया गया। एक ही बिल पर कई जिलों में आपूर्ति किए जाने से मामला पकड़ में आया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक आयुक्त सलोनी की तहरीर पर बृहस्पतिवार को एचआईजी-170 तात्या टोपे नगर फेल-3 उद्योग नगर कानपुर निवासी अनिल कुमार शुक्ला, 423 कटनारा बिधून कानपुर नगर निवासी राकेश, 1063बी प्रथम फ्लोर सिल्वर ऑक वुड रेजीडेंसी दक्षिणी दिल्ली निवासी स्वतंत्र कुमार मिश्रा, विकास पुरी नई दिल्ली निवासी अरुण गुप्ता, छतरपुर नई दिल्ली निवासी अजय सिंह गौतम, दुहिया दानीपट्टी भदोही निवासी उमेशचंद्र मिश्रा, देवरिया निवासी अमरनाथ चौरसिया के अलावा एमएस श्री जी ट्रांसपोर्ट कंपनी डी-156 इस्पतनगर कानपुर के खिलाफ एफआईआर की गई।
मिल एरिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सहायक आयुक्त की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।