{"_id":"6931ee1a566dbc551e064e85","slug":"children-were-made-to-carry-bricks-in-school-raebareli-news-c-101-1-slko1034-146193-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: स्कूल में बच्चों से ईंटों की कराई ढुलाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: स्कूल में बच्चों से ईंटों की कराई ढुलाई
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 05 Dec 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। विकास क्षेत्र अमावां में सरकारी स्कूल के बच्चों से इंटरलॉकिंग ईंटों की ढुलाई कराने का वीडियो वायरल हुआ। इसमें शिक्षकों की मौजूदगी में बच्चे ईंटों को हाथों से उठाकर कच्ची मिट्टी पर बिछाते हुए दिख रहे हैं। मामला चर्चा में आया तो खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच कराई और आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी।
वायरल वीडियो प्राथमिक विद्यालय संदी नागिन का बताया जा रहा है। अमर उजाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में स्कूल के बच्चे विद्यालय के गेट के पास इंटरलॉकिंग की ईंटों को हाथों से उठाकर ले जा रहे हैं। स्कूल परिसर में ही भवन के पीछे कच्ची जमीन पर बिछा रहे हैं।
विद्यालय की प्रधान शिक्षिका प्रतिभा सिंह का कहना है कि बच्चों से कोई काम नहीं करवाया जा रहा था। बच्चे बाहर खेल रहे थे। इसी बीच बच्चे अपनी मर्जी से ईंटें उठाकर पीछे ले जाने लगे। बच्चों को ऐसा करने से रोका भी गया। खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह का कहना है कि जांच कराई गई है। आख्या बीएसए को भेज दी है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।
Trending Videos
वायरल वीडियो प्राथमिक विद्यालय संदी नागिन का बताया जा रहा है। अमर उजाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में स्कूल के बच्चे विद्यालय के गेट के पास इंटरलॉकिंग की ईंटों को हाथों से उठाकर ले जा रहे हैं। स्कूल परिसर में ही भवन के पीछे कच्ची जमीन पर बिछा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय की प्रधान शिक्षिका प्रतिभा सिंह का कहना है कि बच्चों से कोई काम नहीं करवाया जा रहा था। बच्चे बाहर खेल रहे थे। इसी बीच बच्चे अपनी मर्जी से ईंटें उठाकर पीछे ले जाने लगे। बच्चों को ऐसा करने से रोका भी गया। खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह का कहना है कि जांच कराई गई है। आख्या बीएसए को भेज दी है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।