सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Raebareli News ›   A crazy man killed Shivani due to one-sided love.

Raebareli News: एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने ली शिवानी की जान

संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली Updated Fri, 05 Dec 2025 02:09 AM IST
विज्ञापन
A crazy man killed Shivani due to one-sided love.
विज्ञापन
बाराबंकी/रायबरेली/ अररिया। बिहार के अररिया जिले में बुधवार सुबह शिक्षिका शिवानी वर्मा की गोली मारकर हत्या मामले में एकतरफा प्यार की बात सामने आई है। परिजनों से पूछताछ और प्राथमिक जांच के अनुसार शिवानी (24) ने शादी से मना करने की कीमत जान देकर चुकाई है। हत्या में शिवानी के साथ स्कूल में तैनात शिक्षक रंजीत कुमार वर्मा का नाम सामने आया है। स्कूल के प्रिंसिपल उमेश कुशवाहा पर भी गंभीर आरोप लगे हैं।
Trending Videos



अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवानी के शरीर से तीन गोलियां मिली हैं। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम बनाकर लगातार छापा मारा जा रहा है। जल्द ही सभी को पकड़ने में सफल होंगे। हमें हत्याकांड से जुड़ी अहम जानकारी मिली है। हत्या में प्रिंसिपल की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इय बीख्, अररिया शिक्षक संघ ने कैंडल मार्च निकालकर हत्या पर आक्रोश जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन



शिवानी के पिता लक्ष्मीकांत मूल रूप से रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र के पिंडौली गांव निवासी हैं। बाराबंकी में वह राजस्व निरीक्षक पद पर तैनात हैं। करीब 20 वर्ष से बाराबंकी के ही हैदरगढ़ कस्बे के पूरे मित्तई वार्ड में परिवार सहित रहते हैं।
बुधवार को शिवानी की हत्या की सूचना मिलते ही वह बिहार रवाना हो गए। बुधवार शाम से बृहस्पतिवार तक हैदरगढ़ स्थित शिवानी के घर में सन्नाटा रहा। पड़ोसियों के अनुसार शिवानी मृदुभाषी, मेहनती और बेहद सरल स्वभाव की थीं। उनका सपना पीसीएस क्वालीफाई कर एसडीएम बनने का था।





















लक्ष्मीकांत की तीनों बेटियों, जूली (27), ज्योति (26) और शिवानी (24) के साथ ही दो बेटे आदित्य (18) और अनुराग (16) हैदरगढ़ में ही पले-बढ़े। वर्ष 2023 में तीनों बहनों का चयन बिहार में शिक्षिका के पद पर हुआ। जूली की पोस्टिंग पटना, ज्योति की समस्तीपुर और शिवानी की अररिया में हुई।
शिवानी अररिया में किराये के कमरे में रहती थीं और रोजाना स्कूटी से स्कूल आती-जाती थीं। बहन जूली ने बताया कि पिछले एक साल से उनके स्कूल का ही शिक्षक रंजीत शिवानी पर शादी का दबाव बना रहा था। शिवानी के इन्कार पर वह उनका रास्ता रोकता था। तेज बाइक से ओवरटेक कर गिराने की कोशिश करता था और जान से मारने की धमकी भी
देता था।
इसकी शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कुछ दिन पहले ही शिवानी की सगाई हुई थी, जिससे माना जा रहा है कि प्रतिशोध में रंजीत ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। अररिया पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की है। वहीं, अररिया के जिलाधिकारी ने बाराबंकी के डीएम शशांक त्रिपाठी से वार्ता कर घटना से जुड़ी जानकारी साझा की।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed