{"_id":"68f8da28cad603132b0d44db","slug":"akhilesh-lashed-out-at-the-bjp-said-syrup-is-being-supplied-under-the-nose-of-the-government-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश: बोले-सरकार की नाक के नीचे सिरप की आपूर्ति हो रही, मंत्रालय चुप क्यों?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश: बोले-सरकार की नाक के नीचे सिरप की आपूर्ति हो रही, मंत्रालय चुप क्यों?
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Wed, 22 Oct 2025 06:50 PM IST
विज्ञापन
सार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि जानलेवा सिरप कैसे खुलेआम बिक रहा है?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज सका। उन्होंने एक्स पर लिखा, सरकार की नाक के नीचे जानलेवा सिरप की आपूर्ति अस्पतालों, जेलों और घरों तक में हो रही है। लेकिन, स्वास्थ्य मंत्रालय चुप्पी साधे बैठा है। इस मौन के कारण किसको क्या लाभ मिल रहा है? और किसकी इस घुट्टी के घोटाले में संलिप्तता है। इसकी तत्काल जांच होनी चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई सत्ता से नजदीकी संबंधों का नाजायज फायदा उठाकर ऐसे नकली सिरप की आपूर्ति कर रहा है।
Trending Videos
अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा का भ्रष्टाचार अब लोगों के जीवन तक से खिलवाड़ कर रहा है। जिसका भी इस सिरप घोटाले से मुनाफाखोरी का रिश्ता है, वो उजागर हो और दंडात्मक निष्कासन भी हो। भाजपा सरकार में हर विभाग में भ्रष्टाचार का जो पहाड़ खड़ा हो रहा है, उसका मूल कारण वसूली करने वाले नहीं हैं बल्कि वे मुख्य सत्ताधारी लोग हैं, जो वसूली करवा रहे हैं, क्योंकि उनकी आपस की लड़ाई बहुत बड़ी है और पद की प्रधान महत्वाकांक्षा भी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अकूत धन से महापद की तैयारी हो रही
वसूली, घूस, कमीशन और चंदे से जमा किए जा रहे अकूत धन से दरअसल महापद की तैयारी हो रही है। भाजपा और उनके संगी-साथियों की यही परंपरा रही है कि जिसके पास महाकोष की व्यवस्था होगी, उसकी ही प्रधान दावेदारी होगी। महापद की इस प्रतिस्पर्धा में वसूली के कारण हर चीज का दाम बढ़ रहा है और आखिर में इस रस्साकशी में आम जनता को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
