{"_id":"68fb5c58c8cd6ca25a0ea546","slug":"rabid-jackal-attacked-and-injured-five-people-in-bahraich-body-found-shortly-afterwards-infected-with-rabies-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich News: पागल सियार ने हमला करके महिला समेत पांच को किया घायल, कुछ देर बाद मिला शव; रेबीज संक्रमित था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich News: पागल सियार ने हमला करके महिला समेत पांच को किया घायल, कुछ देर बाद मिला शव; रेबीज संक्रमित था
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 24 Oct 2025 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार
बहराइच में पागल सियार ने हमला करके महिला समेत पांच लोगों को घायल कर दिया। वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया तो कुछ देर बाद उसका शव मिला। उसके रेबीज से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस कारण वह पागल हो गया था।
सियार के हमले में पांच लोग घायल। (सांकेतिक)
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के बहराइच में शुक्रवार को एक सियार ने एक के बाद एक पांच लोगों पर हमला करके घायल कर दिया। ग्रामीणों ने शुरू में भेड़िया होने का अंदेशा लगाया, लेकिन वन विभाग की टीम की जांच में पता चला कि हमला भेड़िये ने नहीं, बल्कि रेबीज से संक्रमित सियार ने किया था। कांबिंग के दौरान सियार का शव खेत में पड़ा मिला। पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने उसके रेबीज से संक्रमित होने की पुष्टि की है।
Trending Videos
मामला नानपारा रेंज के मसूद नगर बस्थनवा गांव का है। यहां शुक्रवार की सुबह केसरानी (55) पत्नी गोपाल गन्ने के खेत में चारा लेने गई थीं। तभी खेत में छिपे सियार ने उन पर हमला करके उन्हें घसीटने की कोशिश की। शोर सुनकर पहुंचे उनके देवर रामकरण वर्मा ने डंडे से हमला करके किसी तरह उन्हें बचाया। इस दौरान वह भी घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक घंटे बाद सियार ने मंदिर के पास बैठे मोहनलाल (54) पुत्र भगवती प्रसाद और उनके भाई अमिरका प्रसाद (42) पर हमला कर दिया। उन्हें नोंचकर जख्मी कर दिया। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इससे पूर्व सियार ने ग्राम मोगरिया निवासी तहसीलदार (65) पुत्र मेवालाल पर हमला कर जख्मी कर दिया था।
रेंजर पियूष गुप्ता ने बताया कि हमले के बाद टीम को लगाकर कांबिंग शुरू की गई। कई घंटे तक खोजबीन करने के बाद गन्ने के खेत में झाड़ियों से सियार का शव मिला है। पशु चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम के बाद सियार के रेबीज से संक्रमित होने की पुष्टि की है। रेबीज संक्रमण के चलते ही वह पागल हो गया था।
