{"_id":"69470f8903a5a090e90f7be1","slug":"aktu-strict-action-will-also-be-taken-against-government-colleges-that-do-not-cooperate-in-the-examination-lucknow-news-c-13-1-lko1028-1526031-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"एकेटीयू : परीक्षा में सहयोग न करने वाले राजकीय कॉलेजों पर भी होगी सख्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एकेटीयू : परीक्षा में सहयोग न करने वाले राजकीय कॉलेजों पर भी होगी सख्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में हाल के दिनों में हर दिन 100-200 छात्र अपने परीक्षा परिणाम के लिए पहुंच रहे हैं। विवि प्रशासन की समीक्षा में सामने आया है कि कॉलेज कॉपियां जांचने से लेकर अन्य व्यवस्था में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसका असर यह है कि चार-पांच महीने तक रिजल्ट नहीं अपडेट हो पा रहे हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन अब संबद्ध कॉलेजों पर सख्ती करेगा।
विश्वविद्यालय में हाल के दिनों में काफी संख्या में छात्र अपने पुराने परिणाम, रिजल्ट अपडेट, मार्क्सशीट व डिग्री आदि के लिए पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कार्य में तेजी लाई है। वहीं जांच की तो पता चला कि राजकीय समेत कई कॉलेजों के शिक्षक काफी समय तक अलॉट कॉपियां नहीं जांच रहे हैं। इसका असर भी परिणाम देने पर पड़ रहा है।
इसे देखते हुए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने इसके लिए कॉलेजों को कड़ा पत्र भी भेजा है। कॉलेज समय पर परीक्षक के नाम दें, समय पर छात्रों से जुड़ी जानकारी दें और समय पर कॉपियां भी जांचकर उपलब्ध कराएं। ऐसा न करने पर कॉलेजों पर अर्थदंड भी लगाया जाएगा। विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 23 दिसंबर से 24 जनवरी तक प्रस्तावित की गई हैं। इससे पहले प्रैक्टिकल व सेशनल आदि से जुड़ी सभी तैयारी पूरी कर ली जाएं। ताकि जनवरी के अंत से छात्रों के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। परीक्षा विभाग के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं।
पीजी डिजरटेशन व मौखिक परीक्षा के आवेदन 30 तक
एकेटीयू द्वारा एमटेक, एमफार्मा व एमआर्क के नियमित व कैरी ओवर विद्यार्थियों के डिजरटेशन के मूल्यांकन व मौशिक परीक्षाएं जल्द ही ऑफलाइन कराई जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इससे पहले परीक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि परीक्षा के लिए योग्य छात्रों का आवेदन संस्थान के निदेशक ईआरपी लॉगइन से 30 दिसंबर तक करेंगे।
Trending Videos
विश्वविद्यालय में हाल के दिनों में काफी संख्या में छात्र अपने पुराने परिणाम, रिजल्ट अपडेट, मार्क्सशीट व डिग्री आदि के लिए पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा कार्य में तेजी लाई है। वहीं जांच की तो पता चला कि राजकीय समेत कई कॉलेजों के शिक्षक काफी समय तक अलॉट कॉपियां नहीं जांच रहे हैं। इसका असर भी परिणाम देने पर पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे देखते हुए कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने इसके लिए कॉलेजों को कड़ा पत्र भी भेजा है। कॉलेज समय पर परीक्षक के नाम दें, समय पर छात्रों से जुड़ी जानकारी दें और समय पर कॉपियां भी जांचकर उपलब्ध कराएं। ऐसा न करने पर कॉलेजों पर अर्थदंड भी लगाया जाएगा। विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 23 दिसंबर से 24 जनवरी तक प्रस्तावित की गई हैं। इससे पहले प्रैक्टिकल व सेशनल आदि से जुड़ी सभी तैयारी पूरी कर ली जाएं। ताकि जनवरी के अंत से छात्रों के परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। परीक्षा विभाग के अधिकारियों को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं।
पीजी डिजरटेशन व मौखिक परीक्षा के आवेदन 30 तक
एकेटीयू द्वारा एमटेक, एमफार्मा व एमआर्क के नियमित व कैरी ओवर विद्यार्थियों के डिजरटेशन के मूल्यांकन व मौशिक परीक्षाएं जल्द ही ऑफलाइन कराई जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इससे पहले परीक्षा के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि परीक्षा के लिए योग्य छात्रों का आवेदन संस्थान के निदेशक ईआरपी लॉगइन से 30 दिसंबर तक करेंगे।
