Lucknow News: गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही इलाज की पॉलिसी
मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि वर्ष 1950 से 2000 तक देश में एक एम्स था। अब 23 एम्स हैं। अब डॉक्टरों को विदेशों में नौकरी करने की जरूरत नहीं है। मेडिकल क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं। यूजी, पीजी व सुपर स्पेशियलिटी की सीटों में बढ़ोतरी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सक्षम बनाया है। आयुष्मान भारत योजना को यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का आकार दिया है। 62 करोड़ जनता को आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित किया है। हर साल पांच लाख रुपये का हेल्थ कवर दिया गया है। इसमें 70 वर्ष से ऊपर के लोग भी शामिल हैं। वहीं, दुनियाभर की निजी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियां 60 पार वालों का बीमा करने से बचती हैं। आयुष्मान की वजह से कैंसर मरीजों का इलाज 30 दिन के अंदर शुरू हो पा रहा है।
केजीएमयू से जुड़ना सौभाग्य की बात
मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि डॉक्टर खुद को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ें। किताब के साथ तकनीकी ज्ञान भी हासिल करें। डॉक्टर को अपने काम का किसी से प्रमाण पत्र मांगने की जरूरत नहीं है। आपकी आत्मा की संतुष्टि ही सबसे बड़ा प्रमाण पत्र है। आपका काम ही आपकी पहचान है। अपने हुनर, मेहनत से आप वो काम कर रहे हैं जो नामुमकिन था। मरीज को ठीक करना कोई आसान काम नहीं है। केजीएमयू में काम करना या जुड़ना सौभाग्य की बात है। मैं आपको सलाम करता हूं। बड़ी संख्या में लोग आठ से 10 घंटे की ड्यूटी करते हैं लेकिन जेएआर-एसआर 24 से 36 घंटे तक ड्यूटी करते हैं। मरीजों की सेवा करके उनकी जान बचाते हैं। यह काम आसान नहीं है।
राज्यपाल बोलीं- डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी संवेदनशीलता से निभाएं
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेडिकल छात्रों को सलाह दी कि डॉक्टरी कारोबार नहीं बल्कि सेवा का पेशा है। ऐसे में डॉक्टर ईमानदारी से मरीजों की सेवा करें। पेशेवर उपलब्धियों की दौड़ में संवेदनशीलता न छोड़ें। डॉक्टर व मरीजों के बीच रिश्ते की डोर कमजोर हो रही है। इस विश्वास को बनाए रखें। भारत अब बीमारी से लड़ने वाला देश नहीं रहा। अब यह स्वस्थ्य भारत है। प्रधानमंत्री के विजन ने भारत की जीवनशैली बदली है। योग के प्रति लोग जागरूक हुए हैं। खेलो इंडिया और स्वस्थ्य भारत अभियान ने लोगों की सेहत सुधारने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने डॉक्टरों से अपील की वह अधिक से अधिक शोध करें।
बेटियों को कैंसर से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन
राज्यपाल ने कहा कि राजभवन की पहल ने टीबी मरीजों की तकदीर बदल दी है। राजभवन की पहल पर अब तक प्रदेश में चार लाख टीबी मरीजों को गोद लिया जा चुका है। बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए 11 करोड़ रुपये के टीके लगाए जा रहे हैं। तकरीबन 40 हजार बालिकाओं को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आने वाले बजट में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के टीके का प्रावधान करने की अपील की।
पिता पीता है माता पीती नहीं
राज्यपाल ने कहा कि पिता पीता (शराब की तरफ इशारा किया) है। माता पीती नहीं हैं। कुछ पिता का पैसा पीने में ही चला जाता है। इसे बचाने की जरूरत है। इस पैसे को बचाकर बच्चों की शिक्षा पर लगाने की जरूरत है। शिक्षा से ही समाज को आगे ले जाया जा सकता है।
यूपी में 81 मेडिकल कॉलेज
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि केजीएमयू से डिग्री प्राप्त करना साधारण बात नहीं है। यहां पढ़ना गौरव का क्षण है। कुछ वर्ष पहले प्रदेश की एक भी यूनिवर्सिटी को नैक रैंकिंग नहीं थी। मौजूदा समय में तमाम संस्थान नैक रैंकिंग से प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। केंद्र सरकार के मार्गदर्शन में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने रफ्तार पकड़ ली है। पहले 17 सरकारी व 23 निजी मेडिकल कॉलेज थे। अब 81 मेडिकल कॉलेज पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, वित्त राज्य मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, अपर मुख्य सचिव अमित घोष, डीन डॉ. वीरेंद्र आतम, डॉ. केके सिंह, डॉ. अमिता पांडेय समेत अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।
दीक्षांत समारोह में इनको मिले पदक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की उपस्थिति में मेधावियों को पदक प्रदान किए गए।
इनको मिले पदक
हीवेट मेडल- डॉ.तनुश्री सिंह
चांसलर मेडल- डॉ. मयंक सुहाग।
बीडीएस- डॉ. शिवांगी सिंह, डॉ. हर्षिता यादव, डॉ. बॉबी पटेल।
डीएम-एमसीएच-
डॉ. मंदीप सिंह, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. कृष्ण कुमार भंडारी, डॉ. अर्जुन बाल केपी, डॉ. नीतिश चंद्रा एम, डॉ. सौम्या महलावत, डॉ. अनुराग अंबिका प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. एम विष्णु वर्धन, डॉ. निलय त्रिपाठी।
एमडी-एमएस- 2021 बैच
डॉ. साकिब जैदी, डॉ. ट्विंकल यादव, डॉ. वैशाली साहू, डॉ. अंजलि बरुआ, डॉ. तरुण पाल, डॉ. सागर, डॉ. पूजा चौरसिया, डॉ. आयुषी सैनी, डॉ. रीतिका चतुर्वेदी, डॉ. अक्षता एमए, डॉ. शिवम अग्रवाल, डॉ. श्रेया रस्तोगी, डॉ.प्रिया तिवारी, डॉ. शिवानी चतुर्वेदी, डॉ.प्रियंका, डॉ. सूर्यांक चौरसिया, डॉ. पंकज गौतम, डॉ. शेहला फयाज, डॉ. निर्मल कुमार रामचंद्रन, डॉ. तान्या सचान, डॉ. फगनी गर्ग, डॉ. सौम्या उपाध्याय, डॉ. शालिनी सूरी, डॉ. मनप्रीत, डॉ. उत्कर्ष उपाध्याय, डॉ. शाजिला।
एमडी-एमएस- 2022 बैच
डॉ. फातिमा हर्षा पीएम, डॉ. शुभम शुक्ला, डॉ. सिद्धार्थ एसपी, डॉ. जतिन गोयल, डॉ. निखिल कुमार गुप्ता, डॉ. पंखुड़ी सिंह, डॉ. रक्षित त्रिपाठी, डॉ. निमेष सक्सेना, डॉ. कासनी नागरा वीर, डॉ. हिमानी सिंह, डॉ. हिमांशु निर्वल, डॉ. प्रभव मिश्रा, डॉ. शुभम अग्रवाल, डॉ. अंजी जैन, डॉ. दीक्षा गुप्ता, डॉ. ईशा आतम, डॉ. अनन्या वर्मा, डॉ. आरती वर्मा, डॉ. दीपरती मंडल, डॉ. शशि नंदिनी, डॉ. हुमरा रिजवान अंसारी, डॉ. मेरिन मैरी जॉन, डॉ. राजश्री मजूमदार, डॉ. निसाह रिजवी, डॉ. चैतन्या गहलोत, डॉ. ज्योति कुमारी शर्मा, डॉ. सोनाली गुप्ता, डॉ. पल्लप्रोलू ज्योर्तिमय, डॉ. आयुष कुमार, डॉ. अभिलाष वर्मा।
एमडीएस 2021 बैच
डॉ. आयुष जैन, डॉ. अपूर्वा वर्मा, डॉ. ओबेरॉय अस्मित कौर सुखबीर सिंह, डॉ. निहारिका सिंह
एमडीएस- 2022 बैच
डॉ. सानिया जिया, डॉ. सोनाली कौंडल, डॉ. भावना कुमारी, डॉ. मोनिका कुमारी
एमएससी नर्सिंग
सुष्मिता यादव, पूजा सिंह
फैकल्टी
प्रो. बीएस नरेन
डिग्री पाने वालों का ब्योरा
कोर्स - कुल डिग्री- छात्र- छात्राएं
एमबीबीएस - 1180 - 766 - 414
बीडीएस - 57 - 25 - 32
बीएससी नर्सिंग- 393- 57 - 336
बीएससी रेडियोथेरेपी- 03- 02 - 01
बीएससी अप्टोमेट्री - 22- 11- 11
एमएससी नर्सिंग - 27 - 05- 22
एमडी व एमएस- 562 - 274- 288
एमडीएस - 87- 28- 59
मास्टर इन हेल्थ प्रोफेशन एजुकेशन - 04- 00- 04
मास्टर इन हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन- 17 - 05- 12
एमफिल इन क्लीनिकल पैथोलॉजी - 15- 03- 12
डीएम व एमसीएच - 50 - 40 - 10
पीएचडी - 24 - 08 - 16

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि

अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित केजीएमयू के 21वें दीक्षांत समारोह की झलकि
