{"_id":"6549b2b2c1497338870d7b93","slug":"alert-for-hospitals-and-medical-colleges-in-uttar-pradesh-2023-11-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: दीपोत्सव से लेकर देव दीपावली तक अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को किया अलर्ट, अलग वार्ड बनाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: दीपोत्सव से लेकर देव दीपावली तक अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को किया अलर्ट, अलग वार्ड बनाने के निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 07 Nov 2023 09:14 AM IST
सार
यूपी में सांस और झुलसने से घायल मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
विज्ञापन
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
दीपोत्सव को लेकर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी मेडिकल कालेजों एवं अस्पतालों में सांस रोगियों और झुलने से घायल होने वाले मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की नियमित उपलब्धता रहेगी।
Trending Videos
इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। चिकित्सा संस्थानों के निदेशकों, कॉलेजों के प्रधााचार्यों एवं सभी सीएमओ व अधीक्षकों को जारी पत्र में प्रमुख सचिव ने दीपोत्सव, दीपावली, भाईदूज, छठ से लेकर देव दीपावली तक अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके तहत सभी अस्पतालों में इमरजेंसी व्यवस्था चौकस रखने, चिकित्सक व अन्य स्टाफ की पर्याप्त ड्यूटी लगाने, त्योहार में अपरिहार्य कारणों को छोड़ कर अन्य अवकाश निरस्त रखने, दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने, जांच संबंधी रिजेंट रखने व उपकरणों को क्रियाशील रखने, सभी एंबुलेंस को 24 घंटे सक्रिय रखने के लिए कहा है।
प्रमुख सचिव शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि दीपोत्सव की वजह से बर्न के केस, मद्यपान की वजह से सड़क दुर्घटना, फूड प्वायजनिंग एवं आंखों के चुटिल होने वाले केस अधिक आ सकते हैं। ऐसे में सभी तैयारी मुकम्मल रखी जाए। उन्होंने जिला प्रशासन से समन्वय रखने, चिकित्सा शिक्षा व चिकित्सा स्वास्थ्य की इकाइयों को आपस में समन्वय रखने, रेफर होने वाले मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिए हैं।