{"_id":"6651ec644e6a78fe24078c14","slug":"amethi-case-registered-against-congress-candidate-kishori-lal-sharma-and-his-supporters-13-named-2024-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमेठी: कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा और उनके समर्थकों पर दर्ज हुआ केस, 13 हुए नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमेठी: कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा और उनके समर्थकों पर दर्ज हुआ केस, 13 हुए नामजद
अमर उजाला संवाद, अमेठी
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sat, 25 May 2024 07:30 PM IST
सार
Amethi: यूपी के अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा और उनके समर्थकों पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
विज्ञापन
अमेठी से कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा और उनके कई समर्थकों के खिलाफ शुक्रवार की शाम बाजार शुकुल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। थाने में तैनात एक दरोगा ने यह मुकदमा लिखाया है। आरोप है कि धारा 144 का उल्लंघन व चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद भी समूह बना कर जनसभा की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
बाजारशुकुल थानाध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने बताया कि यह मुकदमा थाने के दरोगा वीरेंद्र कुमार पांडेय ने दर्ज कराया है। मुकदमे में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा, क्षेत्र के ही पूरे थानी रस्तामऊ निवासी मजहर अहमद, इकरार अहमद, बेचू खां, एराफ, रास्ता मऊ के सलमान, पूरे खुदावन के रईस अहमद, मंगरौली के वासिफ, भेंटवा के मो. शाहिद, कासिमपुर के इजराउल हक, बलापुर के दान बाबू, पूरे तालेवन के मेराज, मंगरौली के इब्राहिम गूजर नामजद किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा हुआ है। इन लोगों पर आरोप है कि शुक्रवार की शाम मंगरौली चौराहे पर जनसभा कार्यक्रम किया। जिसकी कोई पूर्व में अनुमति नहीं ली गई थी। चुनाव आचार संहिता व धारा 144 लागू है। जिसका उल्लंघन किया गया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज हो चुका है। जांच पड़ताल व कार्रवाई की जा रही है।