{"_id":"68346a541476fb741f032988","slug":"amethi-mp-kishori-lal-gave-instructions-to-take-action-seriously-on-the-complaints-and-suggestions-of-public-2025-05-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi: सांसद किशोरी लाल ने दिए निर्देश, जनप्रतिनिधियों की शिकायतों व सुझावों पर गंभीरता से करें कार्यवाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi: सांसद किशोरी लाल ने दिए निर्देश, जनप्रतिनिधियों की शिकायतों व सुझावों पर गंभीरता से करें कार्यवाही
अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 26 May 2025 06:49 PM IST
सार
अमेठी के विकास भवन सभागार में सांसद किशोरी लाल शर्मा की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक का आयोजन हुआ। उन्होंने गांव-गांव में कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया।
विज्ञापन
बैठक में मौजूद सांसद किशोरी लाल शर्मा।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक सोमवार को विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद किशोरी लाल ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय के साथ योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारें और जनप्रतिनिधियों के साथ सतत संवाद बनाए रखें।
Trending Videos
सांसद ने कृषि, पर्यटन, उद्यान व मत्स्य विभागों को ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के समूह बनाकर नई तकनीकों के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं जनकल्याणकारी हैं, और इनका लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय से पहुँचना चाहिए। बैठक में मनरेगा, दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम फसल बीमा, सिंचाई योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना और डिजिटल इंडिया समेत कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। सांसद ने स्पष्ट किया कि निर्माण से जुड़ी योजनाओं में जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर ही कार्य शुरू किया जाए। साथ ही लाभार्थीपरक योजनाओं के लिए गांव-गांव कैंप लगाकर पात्र लोगों को लाभ पहुंचाया जाए, और इन कैंपों की सूचना जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए। बैठक के अंत में जिलाधिकारी संजय चौहान ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के प्रति ईमानदारी और संवेदनशीलता से कार्य करें ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को समय पर लाभ मिल सके। बैठक में विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह , विधायक अमेठी महाराजी प्रजापति , एसपी अपर्णा रजत कौशिक, सीडीओ सूरज पटेल, एडीएम अर्पित गुप्ता, डीआरडीए निदेशक ऐश्वर्य यादव, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, तिलोई प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, जायस नगरपालिका अध्यक्ष मनीषा सिंह, ब्लॉक प्रमुख शाहगढ़ सदाशिव यादव, भेटुआ प्रमुख आकर्ष शुक्ला, सिंहपुर प्रमुख अंकित पासी समेत अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।