{"_id":"66feef7748a98dd29d02b354","slug":"amethi-mp-kishori-lal-sharma-gives-statement-on-murder-in-amethi-2024-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi: अमेठी हत्याकांड पर सांसद ने दिया बयान, बोले - राहुल गांधी से बात हुई, घटना की तह तक जाएंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi: अमेठी हत्याकांड पर सांसद ने दिया बयान, बोले - राहुल गांधी से बात हुई, घटना की तह तक जाएंगे
अमर उजाला नेटवर्क, अमेठी
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Fri, 04 Oct 2024 12:54 AM IST
सार
अमेठी सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने मुझसे कहा है कि घटना पर नजर रखें। हम मामले की तह तक जाएंगे और दोषियों को सजा दिलाएंगे।
विज्ञापन
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र में हुई घटना को लेकर मेरी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात हुई है। उन्होंने मुझे इस घटना के बारे में देखने के लिए कहा है। मैं इस मामले को देख रहा हूं। मेरी मृतक के पिता से बात हुई है। हमने डीएम अमेठी से बात की है कि इस घटना की तह तक जाना है। घटना में जो लोग शामिल हैं, उनको सजा दिलानी है। पुलिस अपराधियों की खोजबीन में लगी है।
Trending Videos
घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया, ये है पूरा मामला
शिवरतनगंज इलाके में बृहस्पतिवार की देर शाम बेखौफ बदमाशों ने एक शिक्षक, उसकी पत्नी व दो बेटियों की गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के पीछे मुकदमें की रंजिश मानी जा रही है। शिक्षक परिवार रायबरेली जनपद का निवासी है। डीएम, एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर है। पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर निवासी शिक्षक सुनील कुमार (35) पुत्र रामगोपाल अपनी पत्नी पूनम भारती (30), छह साल की बेटी सृष्टि, दो साल की बेटी लाडो के साथ जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में मुन्ना अवस्थी के भवन में किराए पर रहते थे।
सुनील कुमार तिलोई तहसील क्षेत्र के पन्हौना स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। बृहस्पतिवार की शाम वह पत्नी व बच्चों के साथ घर में मौजूद थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने पहुंच कर शिक्षक को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। बचाव में पहुंची उसकी पत्नी व दो मासूम बेटियों को भी बदमाशों ने गोली मार दी। वारदात अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर क्षेत्र में दहशत फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद वहां स्थानीय लोग भी जमा हो गए। आनन फानन में जख्मी चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर पहुंचाया गया।