{"_id":"666a89c7454f2e573908fd52","slug":"an-affidavit-of-amethi-mp-kishori-lal-sharma-is-going-viral-and-become-talk-of-the-town-2024-06-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi: अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा का शपथ पत्र हो रहा वायरल, बड़ी चूक का किया जा रहा दावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi: अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा का शपथ पत्र हो रहा वायरल, बड़ी चूक का किया जा रहा दावा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 13 Jun 2024 03:05 PM IST
सार
सोशल मीडिया पर एक शपथ पत्र वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह अमेठी के नए सांसद किशोरी लाल शर्मा का है। इसमें बड़ी चूक नजर आ रही है।
विज्ञापन
अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
सोशल मीडिया पर वायरल एक शपथ पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा है कि वायरल शपथ पत्र अमेठी से सांसद चुने गए किशोरी लाल शर्मा के चुनाव नामांकन में दाखिल किया गया है। वायरल शपथ पत्र में 18वीं लोकसभा के बजाय 17वीं लोकसभा अंकित नजर आ रहा है। जिसे बड़ी चूक माना जा रहा है।
Trending Videos
चर्चा है कि नामांकन के बाद पत्रों की विधिवत जांच होती है। जांच में भी यह मामला पकड़ में नहीं आया है। इसको लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। हालांकि इस वायरल शपथ पत्र की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यूपी: नए सदस्यों के शपथ लेते ही परिषद में नेता प्रतिपक्ष की हकदार होगी सपा, विधानसभा में अब ये हैं दावेदार
ये भी पढ़ें - पूरा प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में, कानपुर देहात सबसे गर्म, इन जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट
इस बारे में एडीएम अर्पित गुप्ता ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। दिखवाया जाएगा। वैसे यह मानवीय भूल हो सकती है।
कार्यकर्ताओं की आभार सभा को किया संबोधित
किशोरी लाल शर्मा ने बुधवार को अमेठी में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में कहा कि जनता के सामने सत्ता शासन का दबाव नहीं चलता है। भाजपा पर अपरोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अंग्रेजों को भी जनता ने भगाया। विपक्ष की लड़ाई जनता के दम पर लड़ी जाती है।
सांसद ने कहा कि चुनाव के दौरान सत्ता के दबाव में लोग सामने नहीं आए, लेकिन फिर भी पार्टी के लिए काम किया और रिजल्ट दिखा। आज जो अमेठी में इतनी बड़ी जीत मिली है, यह महागठबंधन के प्रयास से रंग लाया और सभी ने कंधे से कंधा जोड़कर मेहनत की। कहा कि विकास कार्यों के लिए सांसद निधि के साथ अन्य स्रोतों पर यहां की जनता निर्णय करेगी। आप लोग इसकी रूपरेखा ऐसी तैयार करिए कि सीधा फायदा जनता को मिले। सांसद निधि में भ्रष्टाचार नहीं करना है। मेरे पास अपना व्यवसाय है। उसी से मेरा काम चलता है।
इस मौके पर पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आशीष शुक्ला, डॉ. देवमणि तिवारी, धर्मेंद्र शुक्ला, मुन्ना सिंह त्रिशुंडी, डॉ. नरेंद्र मिश्रा, हरिशंकर जायसवाल, गुंजन सिंह, अशोक सिंह हिटलर, संजय पाठक, प्रेम नारायण तिवारी, प्रांजल तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।