{"_id":"58d0df534f1c1bb6681a3567","slug":"anti-romeo-squade-appointed-in-lucknow","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी में अब शोहदों की शामत, इन जगहों पर एंटी रोमियो दल तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी में अब शोहदों की शामत, इन जगहों पर एंटी रोमियो दल तैनात
टीम डिजिटल/अमर उजाला, लखनऊ
Updated Thu, 23 Mar 2017 04:21 PM IST
विज्ञापन
डेमो पिक
विज्ञापन
यूपी में भाजपा सरकार बनने के बाद से सीएम आदित्यनाथ एक्शन में हैं। भाजपा ने चुनाव में जिन कामों का प्रचार किया उनमें से एक काम की शुरूआत हो चुकी है। लखनऊ में इस अभियान की शुरुआत सहारागंज और हजरतगंज इलाके से की गई है।
Trending Videos
बता दें कि रविवार की रात राजधानी के 1090 चौराहे पर छींटाकशी कर रहे शोहदों को सबक सिखाने के लिए एक लड़की ने खुद डंडा उठा लिया और एक शोहदे की जमकर धुनाई कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर भीड़ जुट गई, बाद में पुलिस पहुंची और शोहदों को गिरफ्तार कर ले गई। इसी काम के लिए भाजपा ने एंटी रोमियो दल बनाने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था।
एक पुलिस अफसर का कहना है कि एंटी रोमियो दल के अलावा कानून व्यवस्था के लिए अलग फोर्स, तीन अलग महिला बटालियन, महिला थानों की संख्या बढ़ाने और कई तरह के दल बनाने की बात घोषणा पत्र में कही गई है।
इसके लिए अधिक पुलिस बल की आवश्यकता होगी। जबकि आबादी के हिसाब से प्रदेश में पुलिस बल की संख्या पहले से ही लगभग आधी है।