Arshad Warsi: अरशद वारसी बोले- मैं एक्सीडेंटल एक्टर हूं... तीस साल और अब के लखनऊ में जमीन-आसमान का अंतर
मशहूर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने कहा कि मुझे लखनऊ का चिकन और चिकन के कपड़े दोनों ही बहुत पसंद हैं। जब भी यहां आता हूं तो चिकन के कुर्तें लेकर जाता हूं। अमर उजाला से बातचीत में उन्होंने अपने फिल्मी कॅरिअर को लेकर बात की।

विस्तार
कुछ लोग जन्मजात कलाकार होते हैं और कुछ अपने जुनून से कलाकार बनते हैं लेकिन मैं इत्तेफाक से फिल्म अभिनेता बना। यह कहना है मशहूर बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी का। वे लखनऊ में थे। यहां गोमतीनगर स्थित होटल में उन्होंने अमर उजाला के साथ बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा भी किया कि उन्हें जब पहली बार अमिताभ बच्चन की प्रोडक्शन कंपनी एबीसीएल से फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ का ऑफर मिला तो उन्होंने पहले उसे मना कर दिया था।

कोरियोग्राफर और डांसर के तौर पर अपने कॅरिअर की शुरुआत करने वाले अरशद ने मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, सलाम नमस्ते, इश्किया और जॉली एलएलबी जैसी फिल्मों में काम किया। अरशद वारसी ने बताया कि दरअसल मैं अपनी दुनिया में मस्त था और फिल्मों में अभिनय का कोई इरादा नहीं था। कहा, आप कह सकते हैं कि मैं एक्सीडेंटल एक्टर हूं।
ये भी पढ़ें - अखिलेश ने सीएम योगी को बताया घुसपैठिया, कहा- उनको उनके राज्य में भेजा जाय; प्रदेश में सियासी उबाल
ये भी पढ़ें - अयोध्या में दिवाली: दुनिया भर में कहीं से ऑनलाइन जलाएं एक दीया राम के नाम, तय किए गए पैकेज; मिलेगा प्रसाद भी
कॉमेडी के लिए मशहूर अरशद वारसी ने बताया कि वे इस बार सत्य घटना पर आधारित क्राइम थ्रिलर फिल्म भागवत में इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 17 अक्तूबर को रिलीज हो रही है जिसमें संदीप यादव और आकांक्षा पांडेय समेत लखनऊ के भी कई कलाकारों ने काम किया है। कॉमेडी से सीरियस रोल की तरफ आने के सवाल पर अरशद ने कहा कि मैं एक अभिनेता हूं और रोल के हिसाब से खुद को ढाल लेता हूं। फिल्म निर्देशक अक्षय शेरे और अभिनेता अरशद वारसी रविवार को कैसरबाग कोतवाली भी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बात की। उन्होंने शहर की कानून व्यवस्था की सराहना की।
मुझे लखनऊ का चिकन और चिकन के कपड़े दोनों ही बहुत पसंद
अरशद वारसी ने कहा कि मैं बहुत पहले से लखनऊ आ रहा हूं। तीस साल पहले और आज के लखनऊ में जमीन-आसमान का अंतर है। अब यहां साफ-सफाई बहुत देखने को मिलती है। कहा, मुझे यहां का चिकन और चिकन के कपड़े दोनों ही बहुत पसंद हैं। जब भी यहां आता हूं तो चिकन के कुर्तें लेकर जाता हूं। अरशद ने कहा कि लखनऊ मेरे दिल के करीब है। मेरी एक फिल्म थी सहर, जिसमें एसएसपी अजय कुमार का मुख्य किरदार मैंने निभाया था। उसकी शूटिंग भी यहीं हुई थी। इसके अलावा एक और फिल्म डेढ़ इश्किया की शूटिंग भी लखनऊ में हुई थी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.