सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Assistant Teacher Exam 2025: Chief Secretary reviews preparations, gives instructions for special monitoring

सहायक अध्यापक परीक्षा 2025: मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा, विशेष निगरानी के दिए निर्देश

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Wed, 03 Dec 2025 04:42 PM IST
सार

सहायक अध्यापक के 7466 (15 विषय) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 06, 07 व 21 दिसम्बर, 2025 एवं 17, 18, 24 व 25 जनवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम सत्र सुबह 9ः00 से 11ः00 तक तथा द्वितीय सत्र दोपहर 3ः00 से 5ः00 तक है।

विज्ञापन
Assistant Teacher Exam 2025: Chief Secretary reviews preparations, gives instructions for special monitoring
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव एसपी गोयल। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्य सचिव एसपी गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) (पुरूष/महिला शाखा) (प्रा0) परीक्षा-2025 की तैयारियों की समीक्षा की।

Trending Videos

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि यह परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष, नकलविहीन तथा पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई जाए। परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिलाधिकारी स्वयं व्यक्तिगत निगरानी करते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोग के मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। नकल पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश के समय बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फ्रिस्किंग की प्रक्रिया अत्यंत कड़ाई से लागू की जाए तथा समयबद्धता का पूर्ण रूप से पालन हो। परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी एवं प्रशिक्षण समय से पूर्ण कर लिया जाए। 

ये भी पढ़ें - घुसपैठिए 'डिटेंशन सेंटर' में रखे जाएंगे, सर्वे में हुए थे 10 लाख चिन्हित; लखनऊ में चला टॉर्च ऑपरेशन

ये भी पढ़ें - सीएम योगी की सख्ती के बाद बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों पर कसा शिकंजा, डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्देश


यह भी निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे पूर्णतः क्रियाशील रहें तथा पेयजल, शौचालय, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने हेतु एलआईयू और एसटीएफ की टीमें पूरी परीक्षा अवधि में सक्रिय रहें तथा संवेदनशील जनपदों में विशेष निगरानी रखी जाए। 

उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रश्न पत्र लीक न हो और सही प्रश्न-पत्र निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा दिवस पर प्रत्येक सत्र में प्राप्त एसएमएस (कलर एवं कोड) के आधार पर ट्रेजरी से गोपनीय ट्रक की निकासी अत्यंत सावधानीपूर्वक की जाए और सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाए। 

इससे पहले बैठक में बताया गया कि सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) के 7466 (15 विषय) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 06, 07 व 21 दिसम्बर, 2025 एवं 17, 18, 24 व 25 जनवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम सत्र सुबह 9ः00 से 11ः00 तक तथा द्वितीय सत्र दोपहर 3ः00 से 5ः00 तक है। इसमें कुल 12,36,239 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

बैठक में प्रमुख सचिव नियुक्ति एम देवराज, सचिव गृह मोहित गुप्ता सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत, सचिव अशोक कुमार बैठक में उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed