{"_id":"696e1c3b9dd91436560a1897","slug":"atal-university-news-lucknow-news-c-13-1-lko1070-1566552-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: साक्षात्कार संपन्न, जल्द मिलेगा अटल विश्वविद्यालय को कुलपति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: साक्षात्कार संपन्न, जल्द मिलेगा अटल विश्वविद्यालय को कुलपति
विज्ञापन
विज्ञापन
अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय को जल्द ही नियमित कुलपति मिल जाएगा। राजभवन में सोमवार को कुलपति पद के लिए चार आवेदकों के साक्षात्कार हुए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव मिश्रा का कार्यकाल करीब चार महीने पूरा हो चुका है। इसके बाद उनको नए कुलपति की नियुक्ति तक के लिए कार्यभार सौंपा गया है।
कुलपति की दौड़ में एक राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ ही चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय से संबद्ध एक अधिकारी, सेना के एक डॉक्टर और एम्स नागपुर के एक डॉक्टर शामिल हैं। अटल विश्वविद्यालय से प्रदेश भर के नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज संबद्ध हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए देश भर से 30 से अधिक डॉक्टरों ने आवेदन किया था। नियमित कुलपति के लिए दो बारतारीख घोषित होने के बाद टाली जा चुकी थी। 13 जनवरी को तीसरी बार साक्षात्कार हुए थे। इसमें 15 डॉक्टर शामिल हुए थे। 15 में से शॉर्टलिस्ट किए गए चार डॉक्टरों का साक्षात्कार सोमवार को हुआ। इन चार में से किसी एक के नाम पर राज्यपाल अपनी मुहर लगाएंगी।
Trending Videos
कुलपति की दौड़ में एक राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ ही चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय से संबद्ध एक अधिकारी, सेना के एक डॉक्टर और एम्स नागपुर के एक डॉक्टर शामिल हैं। अटल विश्वविद्यालय से प्रदेश भर के नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज संबद्ध हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति के लिए देश भर से 30 से अधिक डॉक्टरों ने आवेदन किया था। नियमित कुलपति के लिए दो बारतारीख घोषित होने के बाद टाली जा चुकी थी। 13 जनवरी को तीसरी बार साक्षात्कार हुए थे। इसमें 15 डॉक्टर शामिल हुए थे। 15 में से शॉर्टलिस्ट किए गए चार डॉक्टरों का साक्षात्कार सोमवार को हुआ। इन चार में से किसी एक के नाम पर राज्यपाल अपनी मुहर लगाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
