{"_id":"693b8595b7087dfe630bff8a","slug":"ayodhya-flag-hoisting-ceremony-to-take-place-on-december-31-at-the-summits-of-seven-temples-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya: 31 दिसंबर को सात मंदिरों के शिखर पर होगा ध्वजारोहण, रक्षामंत्री-मुख्यमंत्री हो सकते हैं शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya: 31 दिसंबर को सात मंदिरों के शिखर पर होगा ध्वजारोहण, रक्षामंत्री-मुख्यमंत्री हो सकते हैं शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 12 Dec 2025 08:33 AM IST
सार
अयोध्या के राम मंदिर परिसर में बने सात मंदिरों की साज-सज्जा का काम पूरा हो चुका है। इन मंदिरों पर 31 दिसंबर को ध्वजारोहण किया जाएगा।
विज्ञापन
राम मंदिर में ध्वजारोहण। (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पूरे वैभव के साथ मनाई जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट वर्षगांठ को प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाने की तैयारी कर रहा है। 31 दिसंबर को होने जा रहा प्रतिष्ठा द्वादशी का उत्सव इसलिए भी खास होगा, क्योंकि इसी दिन राम मंदिर परिसर में बने सात उप मंदिरों के शिखर पर ध्वजारोहण की भी योजना है।
Trending Videos
25 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ऐतिहासिक समारोह में राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण किया था। इस समारोह के साक्षी देश-दुनिया के भक्त बने थे। उसी दौरान परिसर में बने सात अन्य देवालयों के शिखर पर भी ध्वजारोहण करने की योजना थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से योजना स्थगित कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यूपी का रामगोपाल हत्याकांड: प्रतीक्षा, प्रायश्चित... फांसी और उम्रकैद, फैसला सुनते ही टपके आंसू; कहे ये शब्द
ये भी पढ़ें - कौन बनेगा भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष? 14 दिसंबर को नाम होगा फाइनल; जानें किसकी चर्चा ज्यादा
बताया गया कि मंदिरों में फिनिशिंग का काम बाकी था। अब सभी सात देवालयों (भगवान शिव, सूर्य, गणपति, हनुमान, माता भगवती, माता अन्नूपर्णा व शेषावतार मंदिर) की फिनिशिंग व साज-सज्जा का काम पूरा हो गया है। ऐसे में प्रतिष्ठा द्वादशी के दौरान उत्सव के बीच इन देवालयों पर ध्वजारोहण किए जाने की तैयारी है।
ट्रस्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है। द्वादशी का मुख्य उत्सव 31 दिसंबर को मनाया जाएगा। इसी दिन सात उप मंदिरों के शिखर पर रक्षामंत्री व मुख्यमंत्री संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर सकते हैं। राम मंदिर में 27 दिसंबर से अनुष्ठान भी शुरू होंगे, इसमें अन्य मंदिरों के ध्वज का पूजन होगा, साथ ही अन्य अनुष्ठान होंगे। उप मंदिरों के शिखर पर फहराए जाने वाले ध्वज का स्वरूप पहले ही फाइनल कर दिया गया है।