Lucknow : मैं मरे हुए किसान का वारिस हूं...कहकर प्रॉपर्टी पर कब्जा, इस गलती से पकड़ा गया; जानिए पूरा सच
लखनऊ में एक व्यक्ति ने फर्जी वारिस बनकर पैतृक जमीन हड़पने की कोशिश की, जिस पर एफआईआर दर्ज हुई। दूसरे मामले में एक ठग ने खुद को CRPF जवान बताकर गृहस्थी सामान बेचने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए।
विस्तार
लखनऊ में मोहनलालगंज थाने में कैसरबाग के ख्यालीगंज निवासी समीर मिर्जा ने ठग पर जमीन हड़पने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी पर जमीन के फर्जी दस्तावेज बनवाने का भी आरोप है। ख्याली गंज निवासी समीर मिर्जा ने बताया कि मोहनलालगंज के अमेठी में उनकी पैतृक जमीन है। जमीन में हिस्सेदार उनके चाचा खुसरू मिर्जा थे, जिनकी 28 अगस्त 2021 को मौत हो गई थी। वर्ष 2023 में उन्हें पता चला कि फरीद मिर्जा नामक युवक ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर उनके चाचा का वारिस बताया।
फिर एसडीएम न्यायालय में जमीन पर अपना दावा कर दिया। समीर ने जब जांच पड़ताल की तो सामने आया कि ठग फर्जी दस्तावेजों के जरिये चाचा की संपत्ति हड़पने का प्रयास कर रहा है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सीआरपीएफ जवान बताकर ठग ने ऐंठे एक लाख
इंदिरानगर सेक्टर सी निवासी ओमजी श्रीवास्तव ने ठग पर एक लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया है। ओमजी ने बताया कि 27 नवंबर को रिश्तेदार सुरेश चंद्र श्रीवास्तव की फेसबुक आईडी से उनके पास मेसेज आया था।
सुरेश ने बताया था कि उनका एक परिचित आशीष कुमार सीआरपीएफ में तैनात है। वह अपना छह माह पुराना गृहस्थी का सामान बेचना चाहता है। ओमजी के अनुसार उस दिन दोपहर 12 बजे उनके पास कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को सीआरपीएफ कर्मी बताया। उसने एक लाख में सामान बेचने की बात कही। पीड़ित का आरोप है कि ठग ने रकम ले ली और सामान नहीं दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक मामले की जांच साइबर सेल कर रही है।
तनिष्क शोरूम से टप्पेबाज ने 6.61 लाख के हीरे के कड़े किए पार
गोमतीनगर में बृहस्पतिवार को पत्रकारपुरम स्थित मिया बाई तनिष्क शोरूम से चार लोगों के समूह में पहुंचे एक टप्पेबाज ने हीरे के दो कड़े पार कर दिए। कड़ों की कीमत 6.61 लाख रुपये है। शोरूम के डायरेक्टर सुशील कुमार तिवारी ने गोमतीनगर थाने में एक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
सुशील के अनुसार बृहस्पतिवार को दोपहर करीब 12:19 बजे चार युवक शोरूम पहुंचे थे। चारों को कर्मचारी गीतू देवी सोने की चेन दिखा रही थीं। शोरूम में दूसरे ग्राहक भी आ गए। इन्हें स्टोर मैनेजर दीपिका और शुभम आभूषण दिखाने लगे। तभी समूह में आए दो लोगों हंगामा करने लगे और दूसरे काउंटर पर जेवर दिखाने की बात कही।
कर्मियों ने दोनों को दूसरे काउंटर पर भेज दिया। मगर भीड़ अधिक होने के कारण कर्मी उन पर ध्यान नहीं दे सके। सुशील का आरोप है कि इसी बात का फायदा उठाकर दूसरे काउंटर पर बैठे दो युवकों में से एक ने ड्राअर खोलकर डिसप्ले ट्रे से दो हीरे के कड़े चुरा लिए। फिर पूरा चारों वहां से निकल गए। भीड़ कम होने पर स्टाफ की नजर जब डिस्पले ट्रे पर पड़ी तब उन्हें घटना की जानकारी हो सकी। उन्होंने डायरेक्टर को सूचना दी।
बुधवार को भी शोरूम पहुंचाया था समूह
सुशील ने बताया कि शोरूम पहुंचने पर जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो आरोपी चोरी करते पाया गया। उनका आरोप है कि इसी समूह के चार लोग बुधवार को भी शोरूम आए थे। मगर चोरी नहीं कर सके थे। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शोरूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चारों ऑटो से आते और जाते दिखे हैं। फुटेज और ऑटो नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।