मोदी से भी जालिम सपा की सरकार: अयूब

पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब ने सपा सरकार को गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार से भी जालिम करार देते हुए कहा है कि यह पार्टी देश की सबसे ज्यादा सांप्रदायिक व मुस्लिम विरोधी पार्टी है।

उन्होंने प्रदेश की सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया।
डॉ. अयूब ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सपा राज में जितने दंगे हुए, आजादी के बाद से अब तक उतने दंगे व मुसलमानों-हिंदुओं की हत्या किसी भी प्रदेश और किसी भी दल की सरकार में नहीं हुई।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी के पांच साल के शासन में मुसलमानों पर जितना जुल्म हुआ उससे ज्यादा इस सरकार में पांच दिन में मुजफ्फरनगर व शामली में हुआ।
वहां मौतों के अलावा करीब एक लाख लोग अपने घर-बार छोड़कर विस्थापित हुए। जब ठंड से बच्चे मर रहे थे तब सरकार ने वहां बुल्डोजर चलवाया।