{"_id":"68edd1ecfa854bf00704a75a","slug":"bahraich-leopard-enters-house-forest-department-team-engaged-in-rescue-panic-in-village-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: सुबह-सुबह घर में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम, गांव में अफरा तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सुबह-सुबह घर में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू में जुटी वन विभाग की टीम, गांव में अफरा तफरी
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 14 Oct 2025 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार
बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के एक गांव में तेंदुआ एक घर में घुस गया जिससे कि ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वन विभाग की टीम रेस्क्यू में जुटी है।

घर में घुसा तेेंदुआ।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
बहराइच के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत रमपुरवा के नवीनपुरवा गांव में तेंदुआ जगतराम थारू के घर में भोर में घुस गया। तेंदुए की गुर्राहट सुन घर के दूसरे हिस्से में सो रहे परिवार के लोग शोर मचाते हुए बाहर भाग निकले।

इस बीच स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए। तेंदुआ घर में ही छिप गया। उसकी एक तस्वीर भी सामने आई है। सूचना पर पहुची निशानगाड़ा वन रेंज की टीम घर को चारों तरफ से जाल से घेर कर रेस्क्यू शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के लोग भारी संख्या में मौके पर जमा हैं। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है, ग्रामीण दहशत में है।