{"_id":"691d6f0078a3fe69e305ab59","slug":"bahraich-woman-carrying-child-in-her-lap-falls-from-bike-while-going-to-hospital-dies-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahraich: बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल जा रही महिला बाइक से गिरी... मौत, बच्चा गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bahraich: बच्चे को गोद में लेकर अस्पताल जा रही महिला बाइक से गिरी... मौत, बच्चा गंभीर घायल
अमर उजाला नेटवर्क, बहराइच
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:47 PM IST
सार
हादसा बहराइच के रामगांव के मेटुकहा के पास हुआ। डॉक्टरों ने महिला को मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित कर दिया। बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाइक पर बैठकर अस्पताल जा रही एक महिला अचानक गाड़ी से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, महिला अपनी गोद में एक बच्चे को लिए हुई थी। बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
Trending Videos
घटना रामगांव इलाके के मेटुकहा के पास की है। खसहा मोहम्मदपुर गांव की रहने सुनीता (40) बुधवार सुबह बाइक पर बैठकर बहराइच की तरफ जा रही थीं। बताया जा रहा है कि रास्ते में अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी सुनीता सड़क पर गिर गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के तुरंत बाद परिजन और आसपास के लोग उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सुनीता को मृत घोषित कर दिया। मृतका के जेठ ओम प्रकाश ने बताया कि सुनीता बच्चे को लेकर अस्पताल जा रही थीं तभी रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।