सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Balrampur: Uproar over the marriage of the temple's Mahant, said- the Mahant's conduct is not good

Balrampur: मंदिर के महंत की शादी पर बवाल, बोले- महंत का चालचलन ठीक नहीं, एफआईआर दर्ज

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीदत्तगंज (बलरामपुर) Published by: ishwar ashish Updated Sun, 14 Dec 2025 08:00 PM IST
सार

बलरामपुर के सोमनाथ मंदिर के महंत ने एक युवती से शादी कर ली जिस पर बवाल मच गया। लोगों ने प्रदर्शन कर उन्हें पद से हटाने की मांग की और कहा कि उनका चालचलन ठीक नहीं है। महंत की पहली शादी का गोंडा के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है।

विज्ञापन
Balrampur: Uproar over the marriage of the temple's Mahant, said- the Mahant's conduct is not good
लोगों ने महंत के खिलाफ किया प्रदर्शन। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोमनाथ मंदिर श्रीदत्तगंज के महंत जितेंद्र वन ने 20 वर्षीय युवती से शादी कर ली है। इसे लेकर युवती के पिता ने नगर कोतवाली में ग्राम सहदेइया निवासी महंत जितेंद्र वन व ग्राम कांधभारी निवासी धर्म प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। महंत की पहली शादी का जनपद गोंडा के न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। नगर कोतवाली में युवती के पिता ने 12 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि मेरी 20 वर्षीय बेटी को सोमनाथ मंदिर के महंत जितेंद्र वन नौ दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे शादी करने के लिए अपने साथ ले गए। मेरी बेटी को ले जाने में धर्म प्रकाश ने महंत की मदद की है।

Trending Videos


मंदिर के महंत की शादी 20 वर्ष पहले जनपद के गोंडा थाना धानेपुर के एक गांव में हुई थी। दोनों के बीच गोंडा जनपद के न्यायालय में शादी का मुकदमा विचाराधीन है। पहली पत्नी ने आरोप लगाया है कि महंत का पूरा परिवार दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहा था। धानेपुर थाने में पहली पत्नी ने 20 वर्ष पहले ही दहेज उत्पीड़न में रिपोर्ट दर्ज कराई थी तबसे न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। न्यायालय का फैसला आने से पहले ही महंत ने दूसरी शादी कर ली है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महंत व महंत के एक सहयोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - देखें निर्वाचन समारोह की तस्वीरें... भाजपा के नये अध्यक्ष बनें पंकज चौधरी, सपा-कांग्रेस पर इस तरह बोला हमला

ये भी पढ़ें - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचन समारोह: सीएम योगी बोले- सरकार व संगठन मिलकर प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे


बाजार वासियों ने किया प्रदर्शन, श्रीदत्तगंज थाने में दी तहरीर
सोमनाथ मंदिर के महंत जितेंद्र वन के खिलाफ बाजारवासियों ने रविवार को प्रदर्शन करके विरोध जताया। इस घटना को लेकर बाजारवासियों में आक्रोश है। बाजारवासियों ने श्रीदत्तगंज थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
 बाजारवासी दीन दयाल जायसवाल, पंकज सिंह, आनंद प्रकाश, प्रेम प्रकाश, आनंद गुप्त, शिवा, सुरेंद्र कौशल, माधव प्रसाद, सोम जायसवाल, मैथलीशरण, जसवंत व भूपाल आदि ने थानाध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मंदिर के महंत का चाल-चलन ठीक नहीं है। इन्हें सोमनाथ मंदिर के महंत से हटाया जाए। महंत के गलत कृत्यों के कारण हिंदू समाज को आघात पहुंचा है। इसे लेकर हिंदू समाज में आक्रोश है। इन लोगों ने जितेंद्र वन को महंत पद से हटाने की मांग की है। थानाध्यक्ष अविरल शुक्ल ने बताया कि महंत के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर बाजारवासियों को समझा-बुझाकर शांत किया गया। जांच की जा रही है।

महंत ने दी सफाई: सोमनाथ मंदिर के महंत जितेंद्र वन ने इस मामले में अपनी सफाई दी है। उन्होंने बताया कि मेरी कई पीढ़ी से सोमनाथ मंदिर में परिवार के लोग महंत रहे हैं। मंदिर की जमीन हड़पने के लिए लोग साजिश कर रहे हैं। मेरी पहली पत्नी खुद घर छोड़कर गई थी। युवती के साथ मैंने सहमति से दूसरी शादी की है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed