सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   BJP members shout 'Swadeshi, Swadeshi' after Trump throws his shoes at them says MP Sanjay Singh.

UP: आप सांसद संजय सिंह के बिगड़े बोल, कहा- ट्रम्प से जूते पड़ने पर भाजपाई चिल्ला रहे स्वदेशी-स्वदेशी

अमर उजाला नेटवर्क, सुल्तानपुर Published by: ishwar ashish Updated Sun, 21 Sep 2025 05:51 PM IST
सार

आप सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी का का कपड़ा-पेन, मोबाइल और सारा जीवन विदेशी सामानों पर निर्भर है। अब जब रोज ट्रम्प के जूते पड़ रहे हैं तो स्वदेशी-स्वदेशी चिल्ला रहे हैं।

विज्ञापन
BJP members shout 'Swadeshi, Swadeshi' after Trump throws his shoes at them says MP Sanjay Singh.
संजय सिंह, सांसद, आम आदमी पार्टी। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आप के राज्यसभा सांसद ने भाजपा के स्वदेशी अपनाओ नारे पर रविवार को जमकर हमला बोला है। सुल्तानपुर में राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन की ओर से छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया से बात की। संजय सिंह ने कहा, " प्रधानमंत्री का रहन-सहन, उनका कपड़ा, पेन, मोबाइल उनका तौर तरीका, उनका जीवन सारा तो विदेशी सामानों पर निर्भर है। आप अमेरिका के ऊपर निर्भर हैं, आप चीन को ऊपर निर्भर हैं, आप जापान के ऊपर निर्भर हैं। चूंकि आपको रोज ट्रम्प से जूते पड़ रहे हैं तो अब स्वदेशी-स्वदेशी चिल्ला रहे हैं।" 

Trending Videos


उन्होंने आगे कहा हम लोगों को बेवकूफ समझते हो आप। क्या है स्वदेशी? स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए आपने क्या किया है। संजय सिंह ने कहा गलवान घाटी की घटना के बाद जब चीन ने हमारे बीस जवानों को चीन ने शहीद किया तब उसके बाद भारत का चीन से व्यापार 39 लाख करोड़ रुपए का है तो इनके मुंह से स्वदेशी शब्द ही नहीं निकलना चाहिए, अगर कोई भाजपाई स्वदेशी शब्द बोले तो उसके मुंह में तो छाला पड़ जाना चाहिए। वो स्वदेशी की बात कैसे कर सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

ये भी पढ़ें - 'चोर-चोर चिल्ला रहे थे अतुल जैन...', पीछा करने पर बदमाशों ने ऐसे मार डाला!; चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी


ये भी पढ़ें - जिगर के टुकड़े की मौत... मां को न दी हृदय विदारक घटना की जानकारी; पिता दान करना चाहते थे अतुल की आंखें


उन्होंने कहा SIR एक बहुत बड़ा मुद्दा है। अगर वो बात तथ्य के साथ रखखी जा रही है। हमने भी दिल्ली के अंदर तमाम प्रमाण दिए थे। चुनाव शुरू होने से पहले नई दिल्ली का 42 हजार वोट काट दिया गया था। 14 विधानसभाओ में हजारों हजार वोट काटने के लिए बीजेपी के नेताओं ने एपलिकेशन दी थी। केंद्रीय मंत्री के घरो में जहां तीन वोट थे तैंतीस हो गए, जहां पांच वोट थे पचचीस हो गए। इस तरह से फ्रॉड किया गया था। लेकिन चुनाव आयोग इन सभी घपले घोटाले में क्योंकि शामिल है इसलिए वो कार्रवाई नहीं करते। वोट चोरी एक गंभीर मुद्दा है जिस पर चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं करता है तो सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए। 

वही सीएम योगी आदित्यनाथ पर आई फ़िल्म को लेकर संजय सिंह ने कहा इधर कई मूवी आई बार-बार फ्लॉप हो रही है। बंगाल फाइल आई फ्लॉप हो गई, उदयपुर फाइल आई फ्लॉप हो गई। धीरे-धीरे लोग इस तरह की राजनीति से ऊब रहे हैं। मोदी के नाम पर एक पिक्चर बनी फ्लॉप हो गई। अटल जी तो बीजेपी में बेहतर माने जाते थे उनके नाम पर भी एक पिक्चर बनी फ्लॉप हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed