सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   BJP to organise "Vande Mataram" recitals at all district headquarters in UP from November 8 to 15

UP: सभी जिला मुख्यालयों पर 8 से 15 नवंबर तक "वंदे मातरम्" गायन का आयोजन करेगी भाजपा, ये है तैयारी

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Wed, 05 Nov 2025 03:29 PM IST
सार

"वंदे मातरम" गीत के 150 साल पूरे होने पर भाजपा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर वंदे मातरम सभा और गायन का आयोजन करेगी। इसकी जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दी।

विज्ञापन
BJP to organise "Vande Mataram" recitals at all district headquarters in UP from November 8 to 15
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा की आवाज है। यह वह स्वर है जिसने गुलामी की बेड़ियों में जकड़े भारत को आजादी की राह दिखाई। जब-जब देश पर संकट आया, यह गीत हर भारतीय के हृदय में नई ऊर्जा, साहस और एकता का संचार करता रहा।

Trending Videos


वंदे मातरम् में केवल मातृभूमि की स्तुति नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति श्रद्धा, त्याग और समर्पण की भावना निहित है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यह गीत हर आंदोलन और बलिदान का प्रेरणास्रोत बना। आज़ाद भारत में भी इसकी प्रासंगिकता पहले से कहीं अधिक है। यह गीत हमें स्मरण कराता है कि हमारा राष्ट्र केवल सीमाओं से नहीं, बल्कि साझा संस्कृति, भावनाओं और कर्तव्यबोध से निर्मित हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें -  अब रामलीला मैदान में पांच दिसंबर को होगी महारैली, तैयारियों के लिए नौ नवंबर को लखनऊ में बैठक

ये भी पढ़ें - जानिए कैसी है नवाबों के शहर की हवा, ये इलाके पाए गए सबसे ज्यादा प्रदूषित; ऐसे तैयार हुई रिपोर्ट


उन्होंने बताया कि “वंदे मातरम्” का सृजन वर्ष 1875 में श्री बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय द्वारा किया गया था और इसका प्रथम वाचन वर्ष 1896 में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने कोलकाता में किया था। वर्ष 1950 में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने इसे राष्ट्रगीत का दर्जा प्रदान किया। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यह गीत राष्ट्रवाद, एकता और ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिरोध का प्रतीक बना।

भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर 2025 को “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राष्ट्रव्यापी उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। स्वतंत्रता संग्राम में इस गीत की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने भी इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर 7 नवम्बर 2025 को उत्तर प्रदेश के 18 स्थानों पर 150 कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक “वंदे मातरम्” गायन एवं सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 8 से 15 नवम्बर 2025 तक सभी जिला मुख्यालयों पर सामूहिक गायन एवं सभाओं का आयोजन होगा। विधानसभा और मण्डल स्तर पर भी सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में कार्यक्रम होंगे, जिनमें आमजन की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अतिरिक्त अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं, प्रभात फेरियां, बाइक रैलियां तथा प्रदर्शनियां और साहित्यिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। प्रदेश की राजधानी सहित सभी जिलों में प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जबकि विद्यालयों और महाविद्यालयों में निबंध, कविता और चित्रकला प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी, ताकि नई पीढ़ी राष्ट्रगीत की प्रेरणा और उसके महत्व से परिचित हो सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed