{"_id":"6926f5fb84511322f40d3361","slug":"charbagh-station-tree-cutting-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1489096-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: चारबाग स्टेशन पर 20 हरेभरे वृक्षों को काटने की तैयारी, कर दी नंबंरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: चारबाग स्टेशन पर 20 हरेभरे वृक्षों को काटने की तैयारी, कर दी नंबंरिंग
विज्ञापन
चारबाग स्टेशनः 20 हरेभरे वृक्षों को काटने की तैयारी, कर दी नंबंरिंग
विज्ञापन
Trending Videos
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का मामला
पार्किंग में लगे पेड़ अपग्रेडेशन के लिए काटेगा रेलवे
लखनऊ। चारबाग रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए हो रहे 20 वृक्षों को कटाने की तैयारी की गई है। इसके लिए वृक्षों पर नंबंरिंग कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो हफ्तेभर के अंदर पेडों को काटने का काम शुरू हो जाएगा। यह पेड़ 25 से 30 साल पुराने हैं। इसमें नीम, पीपल, पाकड़ जैसे पेड़ शामिल हैं।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग स्टेशन का अपग्रेडेशन कार्य चल रहा है। इसके तहत द्वितीय प्रवेशद्वार की ओर से निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। निर्माण कार्य रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण(आरएलडीए) द्वारा करवाया जा रहा है। आरएलडीए स्टेशन के मुख्य प्रवेशद्वार पर निर्माण कार्य शुरू करवाने जा रहा है। इसके लिए इंजीनियरों की टीम सर्वे कर चुकी है। निर्माण कार्य रेल कोच रेस्टोरेंट के सामने स्थित पार्किंग से शुरू होगा, जहां कॉन्कोर्स बनाया जाएगा। यह एक प्रकार की छत है, जो लखनऊ जंक्शन व चारबाग को आपस में जोड़ेगा। इस कॉन्कोर्स के निर्माण के लिए पार्किंग में स्थित करीब 20 पुराने वृक्षों को काटने की तैयारी की जा रही है। इन वृक्षों पर नंबंरिंग कर दी गई है। इसमें पीपल, पाकड़, नीम आदि के पेड़ हैं, जिनसे काफी छाया होती है। इन वृक्षों के कट जाने से चारबाग स्टेशन पर हरियाली की और भी कमी हो जाएगी। इससे पूर्व कैबवे निर्माण के दौरान काफी पुराने पेडों को काटा जा चुका है। ऐसे में पार्किंग में स्थित 25 से 30 साल पुराने वृक्षों के कट जाने से पर्यावरण संरक्षण की कवायदों को झटका लगेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदूषण बढ़ रहा, पेड़ काटना दुर्भाग्यपूर्ण
दैनिक यात्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएस उप्पल ने बताया कि लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब है। प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में पेड़ लगाने की जरूरत है, न कि काटने की। रेलवे अधिकारियों को यह बात समझनी चाहिए। चारबाग स्टेशन पर और पौधरोपण करने की आवश्यकता है।
नहीं ली अनुमति, होगी जांच
चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग में लगे पीपल, पाकड़, नीम आदि के पुराने वृक्षों को काटने के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से कोई अनुमति नहीं ली गई है। बगैर अनुमति पेड़ काटे जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच करवाई जाएगी।
-शितांशु पांडेय, डीएफओ, लखनऊ

चारबाग स्टेशनः 20 हरेभरे वृक्षों को काटने की तैयारी, कर दी नंबंरिंग

चारबाग स्टेशनः 20 हरेभरे वृक्षों को काटने की तैयारी, कर दी नंबंरिंग

चारबाग स्टेशनः 20 हरेभरे वृक्षों को काटने की तैयारी, कर दी नंबंरिंग