सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   train operation will be affected

Lucknow News: शताब्दी सहित 23 ट्रेनों का संचालन होगा बाधित, यात्री होंगे परेशान

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Wed, 26 Nov 2025 06:44 PM IST
विज्ञापन
train operation will be affected
विज्ञापन

Trending Videos
लखनऊ कानपुर रेलखंड पर तीन दिसंबर को रहेगा ट्रैफिक ब्लॉक
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। ट्रेनों का संचालन बेहतर करने के उद्देश्य से तीन दिसंबर को रेलवे प्रशासन लखनऊ-कानपुर रेलखंड पर आठ घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लेगा। इसके चलते अमौसी–मानकनगर स्टेशन एवं जैतीपुर–हरौनी सेक्शन के बीच पटरियों को अपग्रेड किया जाएगा।
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि सुबह 9:25 से शाम 5:25 बजे तक ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते तीन दिसंबर को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी(11109), 11110 लखनऊ जंक्शन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी(11110), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी लखनऊ पैसेंजर(51813) और लखनऊ वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पैसेंजर(51814) का संचालन निरस्त रहेगा। वहीं नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस(12004) बदले रूट उन्नाव–माखी–बालामऊ होकर लखनऊ आएगी। पुणे लखनऊ एक्सप्रेस(12103), पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस(15066) भी उपरोक्त रूट से चलेगी। एलटीटी मुंबई मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ उद्योगनगरी एक्सप्रेस(12173) लखनऊ नहीं आएगी। आगरा फोर्ट लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस(12180), जयपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस(19715) उन्नाव–माखी–बालामऊ–आलमनगर–लखनऊ के रास्ते गोमतीनगर पहुंचेगी। ट्रेन ऐशबाग़ एवं बादशाहनगर स्टेशन पर नहीं रुकेगी। गोरखपुर-चर्लपल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस(12589) ऐशबाग–लखनऊ–आलमनगर–बालामऊ–माखी–उन्नाव के रास्ते कानपुर जाएगी तथा बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस(11124) भी आलमनगर–बालामऊ–माखी–उन्नाव के रास्ते चलाई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन



देरी से चलेंगी यह ट्रेनें

64212 कानपुर सेंट्रल लखनऊ मेमू 240 मिनट, 64282 उतरेटिया शिवपुर मेमू 35 मिनट, 12003 लखनऊ नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस सौ मिनट, 12104 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 90 मिनट, 15067 गोरखपुर बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 145 मिनट, 15109 छपरा मथुरा एक्सप्रेस 205 मिनट, 04449 दरभंगा नई दिल्ली पूजा स्पेशल 180 मिनट, 12875 पुरी आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस 225 मिनट, 64211 लखनऊ कानपुर सेंट्रल मेमू 205 मिनट एवं 12179 लखनऊ आगरा फोर्ट इंटरसिटी 75 मिनट की देरी से चलाई जाएंगी।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed