{"_id":"6926f9730f628ff36e0d56e5","slug":"constitution-day-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1489237-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: सशक्त भारत का स्तंभ है संविधान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: सशक्त भारत का स्तंभ है संविधान
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के हजरतगंज स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीआरएम सुनील वर्मा ने संविधान को सशक्त भारत का स्तंभ बताया। उन्होंने कहाकि देश की अखंडता एवं एकता को स्थापित कराने में संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से संविधान की उद्देशिका को पढ़ा गया। डीआरएम ने संविधान की विशेषताओं का उल्लेख किया। संविधान विभिन्न विविधताओं से भरा हुआ है।
हर्षोल्लास से मनाया संविधान दिवस
ग्राम सभा अकोहरी में संविधान दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधान प्रतिनिधि शुभम चौधरी, रोडवेज के कर्मचारी नेता रूपेश कुमार, अरविंद कुमार, नरेंद्र सविता, अमित जायसवाल, गया नाई सहित अनेक ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन