सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM said: Mafia Raj trampled Prayagraj, Maha Kumbh transformed it, the more the propaganda, the more the crowd

सीएम बोले: माफियाराज ने प्रयागराज को रौंदा, महाकुंभ ने किया कायाकल्प, जितना हुआ दुष्प्रचार, उतनी बढ़ी भीड़

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Wed, 12 Mar 2025 08:15 AM IST
विज्ञापन
सार

Yogi Adityanath: सीएम योगी ने महाकुंभ के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का जितना दुष्प्रचार किया गया वहां उतनी भीड़ बढ़ती गई। 

CM said: Mafia Raj trampled Prayagraj, Maha Kumbh transformed it, the more the propaganda, the more the crowd
सीएम योगी आदित्यनाथ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ ने आस्था को आर्थिकी के साथ जोड़ने के बड़े अभियान को आगे बढ़ाया है। यह आयोजन प्रयागराज जैसे शहर के विकास को बढ़ाने में काफी सफल रहा। एक समय दुर्दांत माफिया पूरे प्रयागराज को रौंद रहा था। आज महाकुंभ से उसका कायाकल्प हो गया। विकास के अनेक कार्य हुए। महाकुंभ के कारण यह प्राचीन व पौराणिक नगरी आज नए कलेवर में दिखाई दे रही है।

loader
Trending Videos


सीएम मंगलवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक निजी चैनल द्वारा आयोजित महाकुंभ के सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। योगी ने सफाई कर्मियों पर पुष्पवर्षा भी की। उनको नींव का पत्थर और स्वच्छ कुंभ के संदेश को साकार करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि कार्य संपन्न होने के बाद अक्सर हर व्यक्ति आगे की सोचने लगता है। नींव पर बनी इमारत में सब रहते हैं, लेकिन पत्थर भुला दिए जाते हैं। उनके महत्व को विस्मृत कर दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


 'महाकुंभ की नींव' को जिन स्वच्छता कर्मियों ने सुदृढ़ करने का प्रयास किया, जिनकी बदौलत यह दिव्य-भव्य हो पाया। कोई भी आयोजन सफलता की ऊंचाई पर तब पहुंचता है, जब सब लोग सामूहिक भाव के साथ मिलकर प्रयास करते हैं। सामूहिक प्रयास का परिणाम सफलता होती है। इसको जब सकारात्मक भाव के साथ देखते हैं तो समाज के लिए वह प्रेरणा बन जाती है। प्रयागराज में भी ऐसा ही हुआ। बुजुर्ग माता-पिता को स्नान कराने के लिए यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके समेत तमाम देशों से लोगों के फोन आए। जो भी महाकुंभ में आया, उसने सफाई व सुरक्षा कर्मियों की प्रशंसा अवश्य की।

जितना दुष्प्रचार, उतनी बढ़ती गई भीड़

सीएम ने कहा कि जो लोग जितना दुष्प्रचार-अफवाह फैलाते थे, उन्हें जवाब देने के लिए जनता उतनी ही मजबूती से प्रयागराज आती रही। बहुत लोग जनता से नकारात्मक बयान दिलाने का प्रयास करते थे। एक यूट्यूबर ने कर्नाटक के श्रद्धालु से पूछा कि कितना पैदल चले। उसने उत्तर दिया, पांच किमी.। प्रश्न करने वाले ने कहा कि सरकार को व्यवस्था देनी चाहिए थी। श्रद्धालु ने कहा कि पैदल मैं चल रहा हूं, परेशानी तुम्हें क्यों हो रही है। भगवान के धाम तो पैदल ही जाना चाहिए। यह हमारे लिए साधना है।

जो आया, आशीर्वाद देकर गया

सीएम ने कहा कि सनातन धर्म का भाव ही कृतज्ञता का होता है। किसी ने यह नहीं बोला कि यह सरकारी आयोजन है। सबने अपना आयोजन माना। जो भी आया, वह आशीर्वाद देकर गया। यह मानवता का अब तक का सबसे बड़ा समागम था, जिसने देश-दुनिया को बहुत कुछ संदेश दिया है। इतने बड़े आयोजन भी हो सकते हैं। क्राउड मैनेजमेंट का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया जा सकता है। आस्था को आजीविका के साथ भी बदला जा सकता है। ढेर सारे लोगों के जीवन में परिवर्तन भी लाया जा सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed