{"_id":"691eecd54123d5555a096e48","slug":"cm-yogi-adityanath-inspects-the-venue-for-the-19th-national-jamboree-at-the-defence-expo-ground-in-lucknow-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: 19वें राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन 23 नवंबर से, 40 हजार लोग होंगे शामिल, सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 19वें राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन 23 नवंबर से, 40 हजार लोग होंगे शामिल, सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 20 Nov 2025 03:57 PM IST
सार
राजधानी लखनऊ में 23 नवंबर से चलने वाले सात दिवसीय राष्ट्रीय जंबूरी में करीब 40 हजार लोग शामिल होंगे। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद आयोजनस्थल का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री योगी ने किया निरीक्षण।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में 23 से 29 नवंबर के बीच 19वें राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन किया जा रहा है। डिफेंस एक्सपो में चलने वाले स्काउट गाइड के इस सात दिवसीय आयोजन में देश भर से 40 हजार से ज्यादा मेहमान लखनऊ आने वाले हैं। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम के साथ तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खुद निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। आयोजन में 30 हजार स्काउट गाइड कैडेट तो करीब 10 से 15 हजार अन्य लोग होंगे।
Trending Videos
मेहमानों के स्वागत व ठहरने के लिए वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में बड़े स्तर पर टेंट सिटी बनाई जा रही है। देश के विभिन्न राज्यों से 30 हजार से ज्यादा प्रतिभागी, 2000 विदेशी प्रतिभागी, पांच हजार अधिकारी व अन्य स्टाफ भी शामिल हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - सपा विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक, परिजनों से की मुलाकात
ये भी पढ़ें - विकसित की भांग की नई प्रजाति... चिकित्सा क्षेत्र के लिए बनेगी गेमचेंजर, किसानों को भी तीन से पांच गुना होगा फायदा
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath inspects the venue for the 19th National Jamboree of the Bharat Scouts and Guides at the Defence Expo Ground in Lucknow. pic.twitter.com/VoEhXfPbKE
— ANI (@ANI) November 20, 2025
कुल संख्या 40 हजार पार होने की उम्मीद है। इनके लिए 4500 से ज्यादा टेंट, 1600 शौचालय, 1600 स्नानागर, 35 हजार लोगों की क्षमता का एरिना स्टेडियम, 100 बिस्तर का अस्पताल, 15 डिस्पेंसरी बनाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, टेंट सिटी व अन्य निर्माण के लिए 45 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके अलावा आसपास के होटल व बाजारों में भी रौनक छाने लगी है।
नागरिक सुविधाओं के अलावा भव्य जंबूरी मेला भी लगेगा
डिफेंस एक्सपो मैदान में नागरिक सुविधाओं के अलावा भव्य जंबूरी मेला भी लगेगा। इसके लिए 100 दुकानों का जंबूरी बाजार बन रहा है। इस बाजार के संचालक पवन गुप्ता ने बताया कि 100 में 85 स्टॉलनुमा दुकानों की बुकिंग हो गई है। शेष 15 की बुकिंग एक-दो दिन में हो जाएगी। फूड कोर्ट में 7000 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। स्टॉल से ही 500 परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है।