सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   CM Yogi said Golden time for investment in UP prepare trained manpower as per industrial needs

UP News: 'यूपी में निवेश के लिए गोल्डन टाइम...', सीएम योगी बोले- जरूरतों के अनुरूप तैयार करें ट्रेंड मैनपॉवर

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Mon, 19 Jan 2026 04:29 PM IST
विज्ञापन
सार

सीएम योगी ने यीडा के अंतर्गत औद्योगिक इकाईयों एवं मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पत्र दिए। कहा कि यूपी में निवेश के लिए यह गोल्डन टाइम है। औद्योगिक इकाइयों की जरूरतों के अनुरूप ट्रेंड मैनपॉवर तैयार करें। आगे पढ़ें पूरी खबर...

CM Yogi said Golden time for investment in UP prepare trained manpower as per industrial needs
सीएम योगी आदित्यनाथ - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक इकाइयों और मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि आवंटन पत्र प्रदान किए। इनमें इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड, एसेंट सर्किट प्राइवेट लिमिटेड, अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड को औद्योगिक इकाइयों तथा बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट को मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि आवंटित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए स्वर्णिम काल है और सरकार निवेशकों को हर संभव सहयोग दे रही है।

Trending Videos


मुख्यमंत्री ने उद्यमियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में नीति स्थिरता, सुशासन और त्वरित कार्य निष्पादन के कारण प्रदेश में अभूतपूर्व औद्योगिक परिवर्तन हुआ है। आज उत्तर प्रदेश केवल संभावनाओं का नहीं, बल्कि परिणामों का राज्य बन चुका है। उद्योग प्रथम, निवेश प्रथम की नीति के चलते प्रदेश वैश्विक निवेशकों के लिए सुरक्षित और विश्वसनीय गंतव्य बन गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश में सेमीकंडक्टर चिप निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड और एसेंट सर्किट जैसी कंपनियां इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में अंबर इंटरप्राइजेज का निवेश भी प्रदेश की औद्योगिक क्षमता को नई मजबूती देगा। मुख्यमंत्री ने उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित मानव संसाधन तैयार करने और सभी कार्यों को तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए।

इन्हें मिला भूमि आवंटन पत्र: एचसीएल

फॉक्सकॉम के संयुक्त उपक्रम इंडिया चिप प्राइवेट लिमिटेड को 48 एकड़ भूमि दी गई है। कंपनी 3706.15 करोड़ रुपये का निवेश कर सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन करेगी। एसेंट सर्किट प्राइवेट लिमिटेड को 16 एकड़ भूमि दी गई है। कंपनी 3250 करोड़ का निवेश कर फ्लेक्सिबल पीसीबी, सेमीकंडक्टर सब्सट्रेट्स का उत्पादन करेगी। अंबर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड को 100 एकड़ भूमि दी गई है। कंपनी 3532 करोड़ का निवेश कर कॉपर क्लेड लेमिनेट्स, पीसीबी असेंबली, कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज का उत्पादन करेगी। बोधिसत्व चैरिटेबल ट्रस्ट को मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 20.50 एकड़ भूमि दी गई है। इसकी स्थापना 532.18 करोड़ से होगी।

जमीन पर उतरेंगे 5 लाख करोड़ के और निवेश प्रस्ताव

सीएम ने कहा यूपी को उप्र वैश्विक निवेश सम्मेलन के माध्यम से 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हो चुका है। इसमें से 15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतर चुके हैं। जल्द 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के और प्रस्ताव जमीन पर उतारे जाएंगे। सीएम ने कहा, हमें उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रशिक्षित जनशक्ति उपलब्ध करानी होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed