{"_id":"66867c0101125f5f0d05a875","slug":"congress-activists-protest-over-neet-examination-2024-07-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: नीट में धांधली को लेकर विधानसभा का घेराव करने निकले कांग्रेसी कार्यकर्ता, पुलिस ने रास्ते में ही रोका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: नीट में धांधली को लेकर विधानसभा का घेराव करने निकले कांग्रेसी कार्यकर्ता, पुलिस ने रास्ते में ही रोका
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 04 Jul 2024 04:10 PM IST
विज्ञापन
सार
नीट की परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में प्रदर्शन किया। वो विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।

प्रदर्शन करते कांग्रेसी।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी लखनऊ में नीट परीक्षा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सभी विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे।

हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उन्हें कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर ही रोक लिया। जिस पर सभी धरने पर बैठ गए और करीब आधे घंटे बाद ज्ञापन लेकर पुलिस ने धरना समाप्त कराया।
ये भी पढ़ें - हाथरस हादसे पर अखिलेश यादव बोले- सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - लखनऊ एसिड कांड: मैसेज में लिखा था, तुम मुझे अच्छी लगती हो नंबर अनब्लॉक करो, मुझसे मिलो... वर्ना अंजाम भुगतना
इस दौरान कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया और उन्हें ईको गार्डेन ले जाकर छोड़ दिया गया।
प्रदर्शन करने वालों में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के मध्यजोन के अध्यक्ष दीपक शिवहरे, पूर्वी के अध्यक्ष विशाल सिंह और पश्चिमी के अध्यक्ष पारस शुक्ला आदि शामिल थे।