{"_id":"68cd2deaeedb8aa6d50ea5e0","slug":"sp-leader-azam-khan-has-not-been-released-even-after-getting-bail-from-hc-who-lodged-in-sitapur-district-jail-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: अटकलों पर लगा विराम... फिर अटक गई सपा नेता आजम खां की रिहाई, इस बार सामने आई ये वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: अटकलों पर लगा विराम... फिर अटक गई सपा नेता आजम खां की रिहाई, इस बार सामने आई ये वजह
अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 03:48 PM IST
विज्ञापन
सार
अटकलों पर विराम लग गया, सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां की रिहाई फिर अटक गई है। इस बार ये वजह सामने आई है। आगे पढ़ें और जानें पूरी बात...

आजम खां
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के सीतापुर जिला कारागार में बंद सपा नेता आजम खां को उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद भी वह रिहा नहीं हो पाए। शुक्रवार को उनकी रिहाई के कयास लगाए जाते रहे। बाद में रिहाई अटकने की एक खास वजह सामने आई।

बताते चलें कि रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार पर कब्जा करने के मामले में आजम खां की जमानत अर्जी गुरुवार को मंजूर कर ली गई थी। यह मुकदमा 2021 में राजस्व निरीक्षक की तरफ से दर्ज कराया गया था। इसके बाद रामपुर में दर्ज शत्रु संपत्ति के एक मामले में विवेचना के दौरान धाराओं को बढ़ा दिया गया। अब इस मामले में आजम खा को अपनी जमानत करानी पड़ेगी। ऐसे में उनकी रिहाई फिर से अटक गई है। मामले में 20 सितंबर को आजम खां की रामपुर के एमपी- एमएलए कोर्ट में पेशी भी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जेल अधीक्षक बोले- नहीं मिले कागज
जेल अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि कोर्ट से रिहाई से संबंधित कोई कागजात नहीं आए हैं। मुझे आजम खां की बढ़ी हुई धाराओं के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।