सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sitapur News ›   miscreants fired bullets at two people in Bolero In Sitapur their condition is critical police investigating

Sitapur News: बदमाशों ने बोलेरो सवार दो लोगों पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, हालत नाजुक; पुलिस कर रही जांच

अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Fri, 19 Sep 2025 09:11 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिया पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने बोलेरो सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोली लगने से दोनों की हालत नाजुक है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मामले की जांच की जा रही है। 

miscreants fired bullets at two people in Bolero In Sitapur their condition is critical police investigating
anuj crime - फोटो : iStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के सीतापुर में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने बोलेरो सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हाथ और पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरानी रंजिश में हमला होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

loader


घटना मछरेहटा थाना क्षेत्र के तहरापुर गांव की पुलिया के पास की है। क्षेत्र के ही बर्मी रोड सहसापुर निवासी अनूप शुक्ला (30) को टायफाइड है। रात में उनकी तबियत बिगड़ी तो वह अपने भाई के साले प्रशांत अवस्थी (26) के साथ दवा लेने मछरेहटा गए थे। वहां से लौटते समय पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे कई लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अनूप के दाहिने हाथ, जबकि प्रशांत के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को सीएचसी, मछरेहटा पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ अवनीश कुमार ने देर रात दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। 

एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस को मौके से कारतूस के आठ खोखे बरामद हुए हैं। बताया गया कि एक वर्ष पहले गांव में ही अनूप के भाई की हत्या हुई थी। मामले में 14 लोग नामजद थे। इनमें 10 आरोपी जेल से बाहर हैं। चार आरोपी जेल में हैं। पुलिस इस मामले को भी इसी रंजिश से जोड़कर जांच कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed