{"_id":"68ccd0e9eb19337ef10747b7","slug":"miscreants-fired-bullets-at-two-people-in-bolero-in-sitapur-their-condition-is-critical-police-investigating-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: बदमाशों ने बोलेरो सवार दो लोगों पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, हालत नाजुक; पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: बदमाशों ने बोलेरो सवार दो लोगों पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, हालत नाजुक; पुलिस कर रही जांच
अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर
Published by: भूपेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 09:11 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिया पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने बोलेरो सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गोली लगने से दोनों की हालत नाजुक है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। मामले की जांच की जा रही है।

anuj crime
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
यूपी के सीतापुर में गुरुवार की देर रात बदमाशों ने बोलेरो सवार दो लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हाथ और पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरानी रंजिश में हमला होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

घटना मछरेहटा थाना क्षेत्र के तहरापुर गांव की पुलिया के पास की है। क्षेत्र के ही बर्मी रोड सहसापुर निवासी अनूप शुक्ला (30) को टायफाइड है। रात में उनकी तबियत बिगड़ी तो वह अपने भाई के साले प्रशांत अवस्थी (26) के साथ दवा लेने मछरेहटा गए थे। वहां से लौटते समय पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे कई लोगों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनूप के दाहिने हाथ, जबकि प्रशांत के पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायलों को सीएचसी, मछरेहटा पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ अवनीश कुमार ने देर रात दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई।
एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार भी पुलिस टीम के साथ पहुंचे। पुलिस को मौके से कारतूस के आठ खोखे बरामद हुए हैं। बताया गया कि एक वर्ष पहले गांव में ही अनूप के भाई की हत्या हुई थी। मामले में 14 लोग नामजद थे। इनमें 10 आरोपी जेल से बाहर हैं। चार आरोपी जेल में हैं। पुलिस इस मामले को भी इसी रंजिश से जोड़कर जांच कर रही है।