{"_id":"68cc50a16f977be95e06c495","slug":"family-says-tiger-took-away-girl-found-with-lover-sitapur-news-c-102-1-stp1002-140628-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: परिजन बोले-बाघ ले गया प्रेमी के साथ मिली युवती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: परिजन बोले-बाघ ले गया प्रेमी के साथ मिली युवती
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
सीतापुर। हाय हमार बिटिया को बघवा लै गवा...बिटिया कहिस अम्मां भागौ बघवा आय गवा। हम भागै लागेन...उ बिटिया का गन्ना के खेते मा खींच लै गवा। बृहस्पतिवार को मछरेहटा के एक गांव निवासी महिला ने सुबह छह बजे ग्रामीणों के सामने रो-रोकर यह वाकया बयां किया। महिला की बदहवासी जिसने भी देखी, वह सहम गया। इलाके में बाघ की आहट की खबर फैली तो पूरा गांव लाठी-डंडे लेकर इकट्ठा हो गया।
उधर, बाघ के हमले की खबर वन विभाग को मिली तो विशेषज्ञ भी पहुंच गए। पांच घंटे की जांच और खोजबीन के बाद महिला का झूठ बेनकाब हो गया। युवती को बाघ नहीं बल्कि उसका प्रेमी लेकर भाग गया था। इस बात को छिपाने के लिए महिला वन विभाग और पुलिस को पांच घंटों तक छकाती रही।
महिला ने कबूला कि बिटिया के प्रेमी संग चले जाने पर लोकलाज के डर से उसने झूठी कहानी रची थी। सीओ मिश्रिख आलोक प्रसाद ने बताया कि महिला की तहरीर पर प्रेमी के विरुद्ध मछरेहटा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रेमी युगल की तलाश में पुलिस जुट गई है। सूत्रोें के अनुसार प्रेमी युगल की लोकेशन लखनऊ में मिली है।
मछरेहटा में बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत गई युवती को बाघ के उठा ले जाने की खबर फैली। दरअसल, महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी (18) के साथ नित्यक्रिया के लिए पड़ोस के खेत में गई थीं। महिला ने दावा किया कि खेत में पहले से मौजूद बाघ उनकी बेटी को गन्ने के खेत में खींच ले गया। इस पर वन विभाग के एसडीओ ब्रजेश पांडेय, वन क्षेत्राधिकारी सिकंदर सिंह, मिश्रिख क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, मछरेहटा थानाध्यक्ष प्रभात गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण भी लाठी-डंडे लेकर खेतों में युवती को खोजते रहे। वन विभाग व पुलिस की टीम ने कॉम्बिंग शुरू कर दी।
थर्मल ड्रोन के जरिये भी करीब तीन से चार किलोमीटर तक का इलाका खंगाला गया। बाघ का कोई सुराग नहीं मिला। युवती का भी कुछ पता नहीं चला। खेत में बाघ के पगचिह्न भी नहीं मिले। इस पर वन और पुलिस अफसरों को शक हुआ। महिला व उसकी अन्य बेटियों को पुलिस मछरेहटा थाने ले गई। गहनता से पूछताछ में महिला पुलिस के सवालों में उलझ गई और सच स्वीकार कर लिया।
नवरात्र में थी गोदभराई, नवंबर में शादी : महिला के अनुसार बेटी की शादी तय थी। नवरात्र में गोद भराई होने वाली थी। बुधवार रात करीब 11 बजे उनकी बेटी को प्रेमी सनी ले गया। लोकलाज के डर के कारण यह मनगढ़ंत कहानी रची। इस दौरान दोपहर करीब एक बजे तक बाघ की अफवाह के कारण वन विभाग और पुलिस के अफसर हलकान रहे। सच सामने आने पर महिला की तहरीर के आधार पर मछरेहटा पुलिस ने आरोपी मछरेहटा के रामलोटन बाजार निवासी सनी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

उधर, बाघ के हमले की खबर वन विभाग को मिली तो विशेषज्ञ भी पहुंच गए। पांच घंटे की जांच और खोजबीन के बाद महिला का झूठ बेनकाब हो गया। युवती को बाघ नहीं बल्कि उसका प्रेमी लेकर भाग गया था। इस बात को छिपाने के लिए महिला वन विभाग और पुलिस को पांच घंटों तक छकाती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने कबूला कि बिटिया के प्रेमी संग चले जाने पर लोकलाज के डर से उसने झूठी कहानी रची थी। सीओ मिश्रिख आलोक प्रसाद ने बताया कि महिला की तहरीर पर प्रेमी के विरुद्ध मछरेहटा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रेमी युगल की तलाश में पुलिस जुट गई है। सूत्रोें के अनुसार प्रेमी युगल की लोकेशन लखनऊ में मिली है।
मछरेहटा में बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब खेत गई युवती को बाघ के उठा ले जाने की खबर फैली। दरअसल, महिला ने बताया कि वह अपनी बेटी (18) के साथ नित्यक्रिया के लिए पड़ोस के खेत में गई थीं। महिला ने दावा किया कि खेत में पहले से मौजूद बाघ उनकी बेटी को गन्ने के खेत में खींच ले गया। इस पर वन विभाग के एसडीओ ब्रजेश पांडेय, वन क्षेत्राधिकारी सिकंदर सिंह, मिश्रिख क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद, मछरेहटा थानाध्यक्ष प्रभात गुप्ता दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण भी लाठी-डंडे लेकर खेतों में युवती को खोजते रहे। वन विभाग व पुलिस की टीम ने कॉम्बिंग शुरू कर दी।
थर्मल ड्रोन के जरिये भी करीब तीन से चार किलोमीटर तक का इलाका खंगाला गया। बाघ का कोई सुराग नहीं मिला। युवती का भी कुछ पता नहीं चला। खेत में बाघ के पगचिह्न भी नहीं मिले। इस पर वन और पुलिस अफसरों को शक हुआ। महिला व उसकी अन्य बेटियों को पुलिस मछरेहटा थाने ले गई। गहनता से पूछताछ में महिला पुलिस के सवालों में उलझ गई और सच स्वीकार कर लिया।
नवरात्र में थी गोदभराई, नवंबर में शादी : महिला के अनुसार बेटी की शादी तय थी। नवरात्र में गोद भराई होने वाली थी। बुधवार रात करीब 11 बजे उनकी बेटी को प्रेमी सनी ले गया। लोकलाज के डर के कारण यह मनगढ़ंत कहानी रची। इस दौरान दोपहर करीब एक बजे तक बाघ की अफवाह के कारण वन विभाग और पुलिस के अफसर हलकान रहे। सच सामने आने पर महिला की तहरीर के आधार पर मछरेहटा पुलिस ने आरोपी मछरेहटा के रामलोटन बाजार निवासी सनी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।