{"_id":"68cc50078b69740ed205c79b","slug":"38-complaints-were-received-on-the-fourth-day-of-the-betting-fair-sitapur-news-c-102-1-stp1003-140614-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sitapur News: सट्टा मेले में चौथे दिन आईं 38 शिकायतें, 19 का निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sitapur News: सट्टा मेले में चौथे दिन आईं 38 शिकायतें, 19 का निस्तारण
संवाद न्यूज एजेंसी, सीतापुर
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
गोंदलामऊ (सीतापुर)। सहकारी गन्ना विकास समिति रामगढ़ परिसर में गन्ना किसानों के लिए आयोजित किए जा रहे सट्टा मेले के चौथे दिन बृहस्पतिवार को 38 शिकायतें आईं। इसमें से 19 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
किसानों के लिए मेला में 10 काउंटर लगाए गए हैं। अधिकांश किसानों ने गन्ने के रकबे के गलत सर्वे की शिकायत की। चौथे दिन किसान मनोज कुमार, कृष्ण प्रताप, शैल कुमारी, राजकुमारी, सुरेंद्र सिंह, रामवती, रानी, मुरली मनोहर आदि गन्ना किसानों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि जमीन से संबंधित समस्याओं का तुरंत निदान किया जा रहा है। सर्वे से संबंधित शिकायतों की जांच की जाती है।

किसानों के लिए मेला में 10 काउंटर लगाए गए हैं। अधिकांश किसानों ने गन्ने के रकबे के गलत सर्वे की शिकायत की। चौथे दिन किसान मनोज कुमार, कृष्ण प्रताप, शैल कुमारी, राजकुमारी, सुरेंद्र सिंह, रामवती, रानी, मुरली मनोहर आदि गन्ना किसानों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक सच्चिदानंद ने बताया कि जमीन से संबंधित समस्याओं का तुरंत निदान किया जा रहा है। सर्वे से संबंधित शिकायतों की जांच की जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन