अमेठी: सांसद किशोरी लाल बोले- ये जनता की जीत, स्मृति ईरानी के जोश अब भी हाई है... बयान पर भी दिया जवाब
अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने अमेठी से अपनी जीत को जनता की जीत करार दिया है। उन्होंने कहा कि हम मुद्दों के साथ जनता के बीच गए जनता ने हम पर भरोसा किया।
विस्तार
हमने जनता को भाजपा के वादे जैसे दो करोड़ नौकरियां देंगे, किसानों की आय दोगुना कर देंगे की याद दिलाई और महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच गए। जनता ने हम पर भरोसा किया।
भाजपा नेता स्मृति ईरानी के बयान कि जोश अब भी हाई है...। इस पर किशोरी लाल ने कहा कि चुनाव में एक को जीतना था एक को हारना था ऐसे में कोई इस तरह की बात करता है तो ठीक है।
इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने पर उन्होंने कहा कि ये घटक दल तय करेंगे। बतौर सांसद जो मेरा काम है मैं करता रहूंगा।
#WATCH | Delhi: Congress party's newly-elected MP from Amethi, Kishori Lal Sharma says, "This is the victory of the public."
On Smriti Irani, he says, "Winning and losing goes on, one had to win and the other had to lose. If someone says that their 'josh is still high', it is… pic.twitter.com/8o8sISn2Wf — ANI (@ANI) June 5, 2024