{"_id":"6682489ad03c3827da026145","slug":"congress-mp-kl-sharma-says-we-are-demanding-a-discussion-on-the-neet-issue-2024-07-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कांग्रेस सांसद किशोरी लाल बोले- नए कानूनों को लेकर सरकार ने विपक्ष को भरोसे में नहीं लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कांग्रेस सांसद किशोरी लाल बोले- नए कानूनों को लेकर सरकार ने विपक्ष को भरोसे में नहीं लिया
एएनआई, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 01 Jul 2024 11:43 AM IST
सार
अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि लागू हुए नए कानूनों को लेकर सरकार ने विपक्ष को भरोसे में नहीं लिया है। ऐसे में इन पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सदन में नीट पर चर्चा चाहते हैं।
विज्ञापन
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
देश भर में आज से लागू हो रहे नए कानूनों को लेकर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि इन कानूनों को लेकर सरकार ने विपक्ष को विश्वास में नहीं लिया और एकतरफा निर्णय लिया। इसलिए इन कानूनों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी (विपक्ष) मांग है कि संसद में नीट पर चर्चा हो लेकिन सदन में इस पर चर्चा नहीं हो रही है।
देश में लागू हो गए तीन नए कानून
बता दें कि एक जुलाई से देश में तीन नए कानून लागू हो गए हैं। ये भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम हैं। इन कानूनों को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि इसके साथ ही अंग्रेजों के बनाए कानून अब इतिहास बन गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इन कानूनों की आत्मा, शरीर और भावना सब भारतीय है।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि हमारी (विपक्ष) मांग है कि संसद में नीट पर चर्चा हो लेकिन सदन में इस पर चर्चा नहीं हो रही है।
#WATCH | Congress MP KL Sharma says, "We are demanding a discussion on the NEET issue today also....Had they brought these (new criminal laws) by taking the House into confidence then..." pic.twitter.com/eAcxmFrltZ
विज्ञापन— ANI (@ANI) July 1, 2024विज्ञापन
देश में लागू हो गए तीन नए कानून
बता दें कि एक जुलाई से देश में तीन नए कानून लागू हो गए हैं। ये भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम हैं। इन कानूनों को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि इसके साथ ही अंग्रेजों के बनाए कानून अब इतिहास बन गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इन कानूनों की आत्मा, शरीर और भावना सब भारतीय है।